WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए एक बड़े सिंगल्स मैच की पुष्टि की है जिसमें लाना और नाया जैक्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। TLC 2020 पीपीवी के विमेंस टैग टीम मैच से पहले जैक्स को लाना से अपना हिसाब बराबर करना है।इस मैच की घोषणा इस हफ्ते Raw में असुका की शायना बैज़लर के खिलाफ जीत के बाद की गई, जिसमें बैज़लर की हार में लाना का भी बड़ा योगदान रहा।NEXT WEEK on #WWERaw: @LanaWWE vs. @NiaJaxWWE 😬 pic.twitter.com/EeVmc0V1G2— WWE (@WWE) December 8, 2020पिछले कुछ हफ्तों में लाना लगातार जैक्स को चकमा देने में सफल रही हैं। जैक्स द्वारा लगातार अनाउंस टेबल पर लाना को समोअन ड्रॉप लगाने का सिलसिला अब समाप्त हो चुका है।इस हफ्ते असुका vs शायना बैज़लर के मैच में लाना ने रिंगसाइड पर मौजूद रहीं जैक्स पर हमला कर दिया था। TLC से पूर्व उन्हें इसी अटैक का बदला पूरा करना है और इसी कारण Raw के अगले एपिसोड के लिए इनके मुकाबले की घोषणा की गई है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईलाना को उम्मीद होगी कि उन्हें जीत मिलेगी क्योंकि इस दौरान Raw विमेंस चैंपियन असुका भी उनके साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगी।"I can do it. 𝙄 𝙘𝙖𝙣 𝙗𝙚𝙖𝙩 @NiaJaxWWE. I can do it. 𝙄 𝙘𝙖𝙣 𝙗𝙚𝙖𝙩..."#WWERaw @LanaWWE @NiaJaxWWE pic.twitter.com/ToAHmvGBFX— WWE (@WWE) December 8, 2020TLC से पहले Raw में लाना को बड़ी जीत की उम्मीदTLC 2020 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को असुका और लाना की टीम के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। चैंपियंस को पिछले 2 हफ्तों से लगातार हार झेलनी पड़ी है और अगर टेबल्स लैडर्स चेयर्स 2020 में भी हार का सिलसिला जारी रहा तो असुका Raw विमेंस चैंपियन होने के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन जाएंगी।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 7 दिसंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंलाना और असुका इससे पहले अपनी विपक्षी टीम के खिलाफ 3 जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिनमें सिंगल्स मैचों के अलावा टैग टीम मैचों में आई जीत भी शामिल हैं। अगले हफ्ते Raw में लाना अपनी टीम को चौथी जीत दिला सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 7 दिसंबर 2020