WWE रॉ (Raw) में इन दिनों पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिडल (Riddle), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ अपनी दोस्ती को आगे बढाने पर जोर दे रहे हैं। मगर इस दौरान शायद उन्होंने द न्यू डे के मेंबर्स से दुश्मनी मोल ले ली है।Raw में रिडल को कई बार कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के साथ देखा जा चुका है। एक हालिया मैच में द न्यू डे, रिडल और रैंडी ऑर्टन की टीम ने साथ आकर टैग टीम मैच में जीत भी प्राप्त की थी।एक तरफ रिडल नए दोस्त बनाना चाहते थे, लेकिन ऑर्टन की सोच ऐसी नहीं थी। द वाइपर द्वारा द न्यू डे के मेंबर्स पर अटैक के कारण ही इस हफ्ते किंग्सटन और ऑर्टन के बीच मैच हुआ, जिसमें वुड्स के दखल का फायदा उठाकर किंग्सटन ने जीत हासिल की थी।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE छोड़ने के बाद गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन की14 बार के WWE चैंपियन इस हार से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। वहीं अपने साथी की हार से रिडल भी गुस्सा हो गए, जिन्होंने मैच के बाद ज़ेवियर वुड्स पर अटैक कर दिया था। इस कारण अब अगले हफ्ते Raw में रिडल vs वुड्स सिंगल्स मैच को बुक किया गया है।This one is for @RandyOrton #RKBro #Stallion #bro https://t.co/XHV4eg7abQ— matthew riddle (@SuperKingofBros) May 22, 2021ये भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे फेमस मूव्स जिनका बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल होता हैरैंडी ऑर्टन और रिडल WWE Raw टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैंइन्हीं सैगमेंट्स से अब द न्यू डे और आरकेब्रो के बीच शानदार टैग टीम फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले हैं। ऑर्टन और रिडल अभी तक एक टैग टीम के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। यहां तक कि उनकी तुलना केन और डेनियल ब्रायन की टीम 'Team Hell No' से भी की जाने लगी है।THEY DID IT.First time as #RKBro is a success for @SuperKingOfBros & @RandyOrton! #WWERaw pic.twitter.com/a5yYhbNcWa— WWE (@WWE) April 27, 2021फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि WWE ने आरकेब्रो के लिए क्या फ्यूचर प्लान तैयार किए हैं। डेव मेल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी उन्हें Raw टैग टीम चैंपियंस बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में शायद ही कोई मैच लड़ेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।