पूर्व WWE दिग्गज बिग शो(Big Show) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि WWE ने जस्टिन बीबर को WWE में रिजेक्ट कर दिया था। दरअसल जस्टिन बीबर(Justin Bieber) म्यूजिक की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं और उनके आने से WWE फैंस किस तरह रिएक्ट करेंगे ये समझ ना आने के कारण ये फैसला लिया गया था। WWE ने इससे पहले भी कई इस तरह से सुपरस्टार्स को ऑडियंस की वजह से रिजेक्ट कर दिया था। ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतThere is a lesson to be learned in every failure (unicycles included!!). The lesson here may be U didn’t C ME! Congratulations on the new single! @JustinBieber pic.twitter.com/nnZsULcUjj— John Cena (@JohnCena) January 7, 2020जॉन सीना के साथ मिलकर WWE में जस्टिन बीबर के मैच को लेकर बड़ी खबरदरअसल ये बात साल 2014 की हैं जब जस्टिन बीबर के मैनेजर और WWE के बीच एक डील हुई थी और SummerSlam में मैच के लिए कहा गया था। अगर ये डील होती तो फिर जॉन सीना और बिग शो के साथ मिलकर जस्टिन बीबर को वायट फैमिली का मुकाबला करना था। यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्डहाल ही में क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट में बिग शो गेस्ट बनकर आए और उन्होंने इस बात का खुलासा वहां पर किया। उन्होंने कहा, कई साल पहले SummerSlam में मुझे काम करना था। यहां एक बड़ा मैच जॉन सीना, बिग शो, जस्टिन बीबर VS द वायट फैमिली का मैच होने वाला था। ये डील अच्छी थी और इसके लिए बीबर काफी उत्साहित थे। बीबर मेरे और जॉन सीना के साथ काम करने के लिए बेकरार थे। लेकिन फिर बात ये सामने आई कि WWE ऑडियंस से बीबर किस तरह रिलेट करेंगे। ऐसा लगा था कि कई लोग इस चीज को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे। बाद में इस वजह से बीबर को WWE ने रिजेक्ट कर दिया था और ये मैच नहीं हो पाया।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थाWWE ने यहां बड़ा फैसला लिया था और कहा कि वो उनकी एल्बम को प्रमोट कर सकते हैं लेकिन मैच नहीं करा सकते हैं। अगर ये डील हुई होती तो शायद एक बड़ा मैच साल 2014 में देखने को मिल सकता था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।