WWE रॉ(Raw) के हालिया एपिसोड में इस बात की घोषणा की गई है कि अगले हफ्ते Raw में द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर, द न्यू डे को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।JUST ANNOUNCED: #TheHurtBusiness' @Sheltyb803 & @CedricAlexander will battle #TheNewDay NEXT WEEK for the #WWERaw Tag Team Titles!— WWE (@WWE) November 10, 2020द हर्ट बिजनेस को टाइटल शॉट इसलिए मिला है क्योंकि पिछले Raw के एपिसोड में बेंजामिन और एलेक्जेंडर को धमाकेदार मैच में चैंपियंस के खिलाफ जीत मिली थी।ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स गंवानी पड़ सकती है।ये भी पढ़ें: WWE ने 31 साल से कंपनी में काम कर रहे दिग्गज को निकालाद न्यू डे का Raw का सफरWWE ड्राफ्ट 2020 में द न्यू डे को करीब 6 साल बाद अलग करने का बड़ा फैसला लिया गया था। एक तरफ कोफी और ज़ेवियर को रेड ब्रांड में भेजा गया वहीं बिग को स्मैकडाउन ने रिटेन किया है। उम्मीद है कि बिग ई अगले साल एक बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आने वाले हैं।La próxima semana en #WWERaw tendremos dos combates titulares.🔻Randy Orton vs Drew McIntyre por el WWE Championship🔻The New Day vs The Hurt Business por el #WWERaw Tag Team Championship¿Veremos algún cambio titular? Yo apuesto que sí. pic.twitter.com/Ac7XUAmPJg— Carlos "Barman" Argila (@argilacarlos) November 10, 2020उस समय द न्यू डे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस हुआ करते थे और उसी दौरान द स्ट्रीट प्रॉफिट्स Raw टैग टीम चैंपियंस थे। दोनों टीमों की ब्रांड्स में फेरबदल होने के कारण WWE ने टाइटल्स का भी फेरबदल कर दिया था।यानी द न्यू डे बन गए Raw चैंपियंस और मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस बन गए ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस को मिल सकता है नया प्रतिद्वंदीRaw में ड्राफ्ट होने के बाद द मिज़-जॉन मॉरिसन और द हर्ट बिजनेस जैसी टीमों ने चैंपियंस को अपना निशाना बनाया हुआ है। आखिरकार शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को अगले हफ्ते चैंपियंस बनने का मौका मिलने वाला है।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या द न्यू डे अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहते हैं या फिर बेंजामिन और एलेक्जेंडर नए चैंपियन बनते हैं। इस मैच का एक खास पहलू ये भी है कि इसमें जिस भी टीम को जीत प्राप्त होगी उसे WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में रिंग में उतरना है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई