Unfortunate Update On Drew McIntyre: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) काफी व्यस्त रहे और अंत में उन्हें झटका भी लगा। रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उन्होंने मैच में जीत दर्ज की। केविन ओवेंस ने आकर ऑर्टन का ध्यान भटका दिया था जिसका फायदा उन्होंने उठाया। पार्किंग लॉट में इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने मैकइंटायर को कार के ऊपर खतरनाक अंदाज में पटक दिया था, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी। अब मैकइंटायर को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है।
SmackDown की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स नज़र आए। दोनों के बीच बात हुई लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने दखल दे दिया। मैकइंटायर ने दोनों का मजाक उड़ाया। रोड्स ने ड्रू पर अटैक किया लेकिन वो ऑर्टन के RKO से बच गए। शो में ही उनका मुकाबला ऑर्टन के साथ तय किया गया, जिसमें उन्हें शानदार जीत मिली। मैकइंटायर की राइवलरी प्रीस्ट से भी चल रही है। बैकस्टेज कार के ऊपर ड्रू को प्रीस्ट ने जानलेवा साउथ ऑफ हैवन्स मूव हिट कर दिया था।
ड्रू मैकइंटायर ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उनकी आंख में कांच का टुकड़ा चला गया। इस बात को कई लोग सीरियस नहीं ले गए। PWInsider ने इसकी सच्चाई का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार मैकइंटायर का दावा एकदम सही था। यहां से अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैकइंटायर को बहुत ज्यादा तकलीफ हुई होगी। वैसे WrestleMania 41 से पहले इस तरह की चीजें घातक साबित हो सकती हैं।
क्या WWE WrestleMania 41 में डेमियन प्रीस्ट के साथ होगा ड्रू मैकइंटायर का मैच?
पिछले महीने मेंस रॉयल रंबल मैच में डेमियन प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट किया था। तब से इनकी राइवलरी चल रही है। इसके बाद चैंबर मैच में भी प्रीस्ट ने ही मैकइंटायर को बाहर का रास्ता दिखाया था। दोनों ने पिछले कुछ हफ्तों में ब्लू ब्रांड में एक-दूसरे पर हमला कर खूब तबाही मचाई है। WrestleMania 41 में अब इनके बीच मुकाबला पक्का लग रहा है। कंपनी द्वारा बहुत जल्द मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।