CM Punk: WWE को एक दशक पहले छोड़ चुके पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) की वापसी की खबरें चारों तरफ छाई हुई हैं। सितंबर 2023 में उन्हें AEW से अचानक रिलीज कर दिया गया था। हालिया रिपोर्ट में पंक के स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी के बारे में नया अपडेट सामने आया है।
सीएम पंक WWE में आखिरी बार साल 2014 में हुए Royal Rumble में दिखाई दिए थे। मैच में पंक को विवादित रूप से एलिमिनेट कर दिया गया था। केन ने मैच से बाहर हो जाने के बावजूद भी रिंग में वापसी की और सीएम पंक को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद पंक और मैनेजमेंट में तीखी बहस हुई थी। इसी के चलते पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कभी भी कंपनी में नहीं दिखे थे। कंपनी ने भी कुछ महीनों बाद पंक को रिलीज कर दिया था। इसके बाद सीएम पंक ने कंपनी पर स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखने और बुकिंग को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
साल 2021 में AEW के जरिए फिर से रेसलिंग में वापसी करने वाले सीएम पंक को पिछले महीने कंपनी ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद से बेस्ट इन द वर्ल्ड की WWE में वापसी की खबरें ज़ोरों पर हैं। BWE ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि पंक दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के साथ डील साइन करने के बहुत करीब हैं। रिपोर्ट के अनुसार,
"सीएम पंक की बोर्ड मेंबर्स के साथ मीटिंग होना थी। बैकस्टेज में कई लोगों को लगता है कि वो वापसी करने वाले हैं, लेकिन अभी भी सब कुछ फाइनल होना बाकी है।"
WWE में वापसी की अफवाहों के बीच CM Punk ने शेयर किया दिलचस्प पोस्ट
हाल ही में पंक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट को शेयर किया है। उनके इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि "सब कुछ सही होने वाला है।"
AEW All In 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान बैकस्टेज सीएम पंक और जैक पेरी के बीच जबरदस्त बवाल हुआ था। इसके बाद टोनी खान ने पंक को रिलीज करने का निर्णय लिया था। WWE के साथ पंक अपने रिश्ते सुधारने का प्रयास इस साल की शुरुआत से ही कर रहे थे, जब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार Raw के एक एपिसोड में वो बैकस्टेज मौजूद थे।