The Wrestling Inc को हाल ही में दिग्गज प्रो रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने अपना इंटरव्यू दिया। एप्टर ने यहां WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बात की। हाल ही में रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को Hell In A Cell मैच में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। एप्टर ने रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के मैच की जमकर तारीफ की। एप्टर ने कहा कि रोमन रेंस को अब जिमी उसो (Jimmy Uso) ने चुनौती देनी चाहिए। ये भी पढ़ें: WWE में छाई गम की लहर, फेमस सुपरस्टार का बदला गया नाम, दिग्गज से नहीं होगा रोमन रेंस का मैच?WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर बड़ा बयानदरअसल पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने रोमन रेंस की तरफ से ब्लू ब्रांड रोस्टर को ओपन चैलेंज दिया था। पॉल हेमन ने कहा कि अगले हफ्ते कोई भी सुपरस्टार आकर रेंस को चुनौती दे सकता है। एप्टर ने इस चीज को लेकर कहा, ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जो आने वाले समय में मेंस Money in the bank लैडर मैच में जगह बना सकते हैंरोमन रेंस के ओपन चैलेंज का जवाब द उसोज में से किसी एक सुपरस्टार को देना चाहिए। मुझे नहीं पता कि ये फैक्ट कैसा है। मेरे हिसाब से जिमी को ये कदम उठाना चाहिए। मैं जिमी को रोमन के साथ मैच में देखना चाहता हूं और इस समय सही मोमेंटम भी बना है। मेरे हिसाब से जिमी को ही रोमन रेंस को चुनौती देनी चाहिए। यह भी पढ़ें: ट्रिपल एच के शो की वजह से WWE को हुआ भारी नुकसान, खबर सुनकर विंस मैकमैहन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगाBill Apter on who he feels will step up to Roman Reigns next.Full interview on @WIncDaily:https://t.co/qa2ibtsGAi@apter1wrestling@Nick_Hausman pic.twitter.com/EKbFqs5Qpa— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) June 24, 2021ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस अपनी जीत को सेलिब्रेट करेंगे और इस दौरान द उसोज भी मौजूद रहेंगे। जिमी उसो और रेंस के बीच अभी भी चीजें सही नहीं हुई। वैसे कई लोगों का ये कहना है कि जिमी उसो और रोमन रेंस का मैच होना चाहिए। पिछले साल जे उसो और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन शानदार साबित हुई थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।