WWE में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अब चैंपियनशिप अपने नाम की है। WWE में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का ये 17 सालों बाद बड़ा खिताब है। अब WWE के इस नए चैंपियन ने बताया कि वो द मिज (The Miz) के बड़े फैन है।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों बॉबी लैश्ले लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहेंगे और 3 कारण क्यों जल्द ही टाइटल हार सकते हैंकोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट After The Bell में बॉबी लैश्ले ने कहा कि द मिज बहुत शानदार रेसलर के साथ एक अच्छे हील है। उन्होंने कहा द मिज को रिंग के बाहर भी कामयाबी मिली है।मैंने हर पल का आनंद लिया। मैं वो इंसान नहीं हूं जो किसी को नीचा दिखा दूं। मिज बहुत शानदार हैकोरी ग्रेव्स ने कहा कि द मिज को हमेशा से WWE में अंडर रेटेड माना गया है। कोरी ग्रेव्स ने कहा कि द मिज का काम हमेशा से बाकी सुपरस्टार्स को परेशान करने का रहा है क्योंकि शायद उन्हें ये काम दिया गया था।ये भी पढ़ें: WWE ने किया बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान, रोमन रेंस को हराने वाले चैंपियन को लगा झटकाकोई भी उनके जैसा नहीं है क्योंकि वो बहुत शानदार है। द मिज के पास माइक स्किल्स अच्छी है जो उन्हें अलग बनाती है। उन्होंने अपने किरदार को अच्छे तरीके से बनाया हुआ है। आप लोग मिज को देखकर जैलेस हो सकते हैं। उन्होंने फिल्म की है, शो करते हैं और उनका एक मजबूत परिवार है। मैं मिज का बहुच बड़ा फैन हूं।New #WWEChampion @fightbobby reveals what was going through his mind following his momentous win on #WWERaw on this week's #AfterTheBell with @WWEGraves and @VicJosephWWE.🎧 on @spotifypodcasts: https://t.co/ddsiE8bM0EWATCH MORE: https://t.co/T1gdtfTZVI pic.twitter.com/7MlvEB0jeI— WWE After The Bell (@AfterTheBellWWE) March 3, 2021WWE WrestleMania 37 के लिए तैयार है बॉबी लैश्लेबॉबी लैश्ले ने WWE Raw के एपिसोड में मिज को हराकर टाइटल जीता था। अब WrestleMania 37 के लिए बॉबी लैश्ले का मंच तैयार है। माना जा रहा है कि बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का मैच ग्रैंड स्टेज पर होने वाला है।ये भी पढ़ें: 50 साल के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया किसके द्वारा WWE हॉल ऑफ फेम में होना चाहते हैं शामिलNEW #WWEChampion @fightbobby reveals who he wants to face at #WrestleMania on #AfterTheBell with @WWEGraves and @VicJosephWWE, available one day early! 🎧 on @spotifypodcasts: https://t.co/6G9elZ4Hel▶️: https://t.co/ogPfF3yxDa pic.twitter.com/NGVi3Xz4bp— WWE (@WWE) March 3, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।