WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में एक बड़ा मैच बॉबी लैश्ल(Bobby Lashley) और ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। द मिज(The Miz) को हराने के बाद से बॉबी लैश्ले ने अभी तक जबरदस्त काम किया और वो रूकने का नाम नहीं ले रहे हेैं। WWE Raw रोस्टर में इस समय ड्रू मैकइंटायर के अलावा बॉबी लैश्ले को रोकने वाला और कोई नहीं है। बॉबी लैश्ले भी इस बार मैकइंटायर को हल्के में नहीं लेंगे। ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमराWWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने कही बड़ी बातबॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का मैच WrestleMania 37 में बहुत बड़ा होने वाला हैं और इस मैच में कौन जीतेगा इसके बारे में बात करना भी बेकार हैं। बॉबी लैश्ले इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने अभी कह दिया है कि WrestleMania से पहले मैकइंटायर को छोड़कर कोई भी टाइटल के लिए आ सकता है और उनके पास बड़ा मौका होगा।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएYou all want a chance to shine? Here it is on a silver freaking platter! GO GET HIM! #WWERAW https://t.co/LgInk16wW8— Bobby Lashley (@fightbobby) March 23, 2021बॉबी लैश्ले ने अब Raw रोस्टर को नया मौका दे दिया है और कह दिया है कि कोई भी उन्हें चुनौती दे सकता है। बॉबी लैश्ले WrestleMania में और भी मजबूत होकर जाना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने ये ऐलान किया है। WrestleMania में रिंगसाइड में बॉबी लैश्ले के साथ हर्ट बिजनेस मौजूद नहीं रहेगा और इसका फायदा ड्रू मैकइंटायर उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबWrestleMania को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इससे पहले Raw के कुछ एपिसोड होंगे। शायद ऐसा हो सकता है कि कोई ना कोई अब बॉबी लैश्ले को WWE टाइटल के लिए चुनौती पेश कर सकता है। बॉबी लैश्ले भी ये ही चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस चीज का ऐलान किया। Raw के बैकस्टेज में बॉबी लैश्ले ने इसके लिए कई सुपरस्टार्स से बात भी की। Raw के आने वाले एपिसोड में काफी कुछ होने वाला हैं क्योंकि लैश्ले के इस ऐलान के बाद कई सुपरस्टार्स इस लाइन में जरूर आगे आ जाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।