WWE के चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का ध्यान अब रेसलमेनिया (WrestleMania ) पर है लेकिन उससे पहले उन्होंने दिलचस्प बात बोली। WWE चैंपियन ने बताया कि अगर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच होता है तो उसमें क्या क्या हो सकता है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैकबॉबी लैश्ले का मैच WWE WrestleMania 37 के लिए अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये तय है कि उनका मैच ग्रैंड स्टेज पर बतौर चैंपियन होने वाला है। Kinda Fun Sports Podcast में बॉबी लैश्ले ने बताया कि अगर ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच होता है तो उसमें क्या होगा।अगर ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच होता है तो उसमें क्या क्या हो सकता है। मैं ब्रॉक को अपने लॉक में पकड़ सकता हूं, या फिर ड्रू को ब्रॉक लैसनर एफ 5 मार दे। मैं स्पीयर लगा दूं, ड्रू मुझे क्लेमोर किक मार सकते हैं और फिर ब्रॉक उन्हें एफ5 लगा दें। ये भी हो सकता है कि मैं ड्रू को लॉक में पकड़ लूं और ब्रॉक हमें एफ 5 लगा दें।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)क्या WWE के फ्यूचर में होगा कभी ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच?बॉबी लैश्ले ने कुछ दिन पहले WWE में अपना सबसे बड़ा खिताब जीता है। हालांकि ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना बॉबी लैश्ले का सपना है लेकिन ये सपना अभी तक पूरा नहीं हो रहा है। बॉबी लैश्ले कई बार WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अभी भी माना ये जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की जंग WWE WrestleMania में हो सकती है।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।