ब्रॉक लैसनर की कमी इस समय WWE में खल रही है। ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और उन्होंने दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया। जब तक फैंस नहीं आ जाते हैं तब तक ब्रॉक लैसनर की वापसी संभव नहीं है। बॉबी लैश्ले ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 9 अक्टूबर, 2020
WWE में ब्रॉक लैसनर के अभी भी बहुत ड्रीम मैच बचे हुए है। कई सालों से एक ड्रीम मैच के बारे में सभी बात कर रहे हैं। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच को फैंस देखना चाहते हैं। WWE में कभी इनका मुकाबला नहीं हुआ। अभी तक ये मैच नहीं हुआ है। इसलिए फैंस के लिए ये ड्रीम मैच है।
ब्रॉक लैसनर को लेकर बॉबी लैश्ले ने कही बड़ी बात
ऑप्टर द बैल पॉडकास्ट में हाल ही में बॉबी लैश्ले आए और उन्होंने यहां पर ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की। लैश्ल ने कहा कि लैसनर उनके WWE में दूर भाग रहे हैं। बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को कहा,
ब्रॉक लैसनर मुझसे दूर भाग रहे हैं। जब मैं पहले आया तो वो नहीं थे। जब मैंने छोड़ा तो वो आ गए। जब मैं आया तो उन्होंने छोड़ दिया। ये सब आपको पता है। हर वक्त वो मुझसे भाग रहे हैं। एक साल पहले मैं उनसे मिला था। इस समय हम दोनों के रास्ते अलग थे। मैं पहले दिन से उनसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं। किसी ने मुझसे कहा कि ब्रॉक लैसनर के पास और भी काम है। तो कोई बात नहीं लेकिन फैंस चाहते हैं कि हम दोनों का मुकाबला हो। ब्रॉक लैसनर ये चीज नहीं चाहते हैं। मैं एक दिन जरूर ब्रॉक लैसनर का मारूंगा। मैं टॉप रोप पर रहूंगा। या तो वो मुझे पकड़ेंगे और मैं किकआउट करूंगा। इसके बाद मैं पंच मारूंगा और उन्हें पिन करूंगा। क्योंकि ये बड़ा मुकाबला होगा तो इसमें बड़े पंच की जरूरत पड़ेगी।
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच हर कोई देखना चाहता है। ये एक ऐसा ड्रीम मैच है जिसे फैंस बड़े स्टेज में देखना चाहते हैंं। बॉबी लैश्ले कई महीनों से ब्रॉक लैसनर के ऊपर कमेंट करते आ रहे हैं। वो हमेशा कहते हैं कि इस मैच के लिए वो तैयार हैं। यहां तक की ब्रॉक लैसनर ने कहा है कि वो ब्रॉक लैसनर से फाइट करने के लिए ही WWE में आए है।
Published 11 Oct 2020, 13:45 IST