पूर्व WWE सुपरस्टार बुकर टी (Booker T) ने द हर्ट बिजनेस (The Hurt Business) को खत्म किए जाने पर बात की और कहा कि उनके हिसाब से इस फैक्शन को काफी जल्दी खत्म कर दिया गया। अपने हॉल ऑफ फेमर पोडकास्ट पर उन्होंने रॉ (Raw) में द हर्ट बिजनेस के टूटने को लेकर चर्चा की और WWE के इस निर्णय पर हैरानी जताई। दो बार के हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने कहा उन्हें इस निर्णय पर भरोसा नहीं हुआ और वह इसकी समाप्ति से दुखी थे।HOF222: The Road To WrestleMania is Coming to the Finish Line https://t.co/lb08Z0ASm4— Booker T. Huffman (@BookerT5x) March 31, 2021यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन द्वारा की गई गलती का बनाया भद्दा मजाक"मेरे लिए जब तक बॉबी लैश्ले शानदार काम कर रहे हैं तब तक छह महीने या एक साल के लिए इसे जारी रखा जाना चाहिए था। हर्ट बिजनेस की समाप्ति की बात करें तो यह एकदम अचानक हो गया है।""यह वास्तविक नहीं लग रहा है। मैं गंभीर हूं। जब मैं इसे देख रहा था और मैं सेड्रिक एलेक्जेंडर को इंटरव्यू करते हुए देखा रहा था कि इतने में शेल्टन आए और बोले कि कितने लंबे समय तक तुम इसे हमारे बिना करोगे? मुझे इसमें कुछ एहसास हुआ और लगा कि जैसे यह शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया।"यह भी पढ़ें: फेमस WWE सुपरस्टार ने अपने जन्मदिन के मौके पर पूर्व दोस्तों पर जमकर साधा निशानाWWE फैक्शन द हर्ट बिजनेस में MVP के रोल पर बोले बुकर टी View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)बुकर टी ने द हर्ट बिजनेस में MVP के रोल पर भी बात की और कहा कि WWE दिग्गज ने इस फैक्शन में शानदार काम किया है।यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार ने WWE WrestleMania में आने वाले फैंस को लेकर दिया बड़ा बयान"MVP ने इस फैक्शन को साथ लाने में अद्भुत काम किया है। उन्होंने कुछ बनाया है और खुद को इसकी ड्राइविंग सीट पर रखा है क्योंकि MVP गेम से कुछ मिनटों के लिए बाहर थे, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो वह शानदार थी।"हर्ट बिजनेस की शुरुआत पिछले साल MVP द्वारा की गई थी। उन्होंने बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन को साथ लाकर फैक्शन की शुरुआत की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।