ब्रॉक लैसनर इस समय WWE टीवी से बाहर है और सभी उनका इंतजार रिंग में कर रहे हैं। WWE का अगला बड़ा पीपीवी SummerSlam अगस्त में होगा। WWE दिग्गज बुकर टी(Booker T) ने इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के बीच मैच की उम्मीद जताई है। WWE दिग्गज ने ये भी कहा कि इस पीपीवी में ये सबसे बड़ा पैसों वाला मैच हो सकता है। WWE के इस पीपीवी में शायद फैंस की वापसी पूरी तरह एरीना में हो जाएगी और बुकर टी ने मैच की पूरी उम्मीद जताई हैं।
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania Backlash के बाद रोमन रेंस ने अपने भाई के खिलाफ छेड़ी जंग, कहा- मुझे मैसेज और कॉल मत करना
WWE दिग्गज बुकर टी ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच की मांग काफी पहले से हो रही है। खुद लैश्ले कई बार लैसनर को चुनौती पेश कर चुके हैं। WWE ने ये बड़ा मैच फ्यूचर के लिए बचा कर रखा है। बुकर टी ने अपने पॉडकास्ट में इस मैच के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में मैच के दौरान अचानक लगी आग, 2 दिग्गजों को दखलअंदाजी की वजह से चैंपियनशिप मैच में मिली हार
बिग शो और जॉन सीना के साथ जब मेरा चैंपियनशिप मैच हुआ था तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि मेरी जीत होगी। ब्रॉक लैसनर एक बार फिर पॉल हेमन के साथ वापसी कर सकते हैं। चैंपियन और चैंपियंस मैच में बॉबी लैश्ले का मुकाबला हो सकता है। अगर इस मैच में पैसा लगाया जाए तो ये मैच पूरी तरह सफल हो जाएगा। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया था। लैश्ले भी किसी तरह इस मैच में आ जाए और यहां एक शानदार जीत हासिल करें। इसके बाद MVP प्रोमो कट करें तब ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजे। ये देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं और यहां से इस मैच को सभी लोग खरीद सकते हैंं और पैसा लगा सकते हैं।
SummerSlam 2021 को होने में कुछ महीनों का समय बचा हुआ है और WWE का ये बहुत बड़ा पीपीवी होता है। इस पीपीवी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। ब्रॉक लैसनर अब इस पीपीवी में ही नजर आ सकते हैं और तब तक फैंस की वापसी भी हो जाएगी। बुकर टी ने साफ कह दिया है कि SummerSlam में ही ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच तय कर देना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।