WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने कर्ट एंगल (Kurt Angle) के AEW में शामिल होने पर चर्चा की और कहा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता AEW में शामिल हो सकते हैं। बुकर टी ने कहा कि हो सकता है कि एंगल को बैकस्टेज भूमिका में दिलचस्पी न हो क्योंकि वह WWE के साथ ऐसा कर चुके हैं।यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियाअपने हॉल ऑफ़ फ़ेम पॉडकास्ट पर, दो बार के WWE हॉल ऑफ़ फ़ेमर ने कहा कि एंगल पहले भी यह कर चुके हैं, वह TNA में शामिल हो गए थे। इसलिए उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि कर्ट एंगल भविष्य में AEW में शामिल हो सकते हैं।हम सभी लोग कर्ट एंगल की क्षमताओं से भलीभांति वाकिफ है। मैच में उनकी मौजूदगी ही किसी भी मैच को रोमांचक बना सकती है। मुझे नहीं लगता है कि कर्ट एंगल AEW के साथ जुड़ने और एक और रन बनाने से बहुत दूर है। अगर वह ऐसा करते हैं तो वह पाएंगे कि उन्होंने अपने करियर में WWE, TNA, अब AEW, ये तीन कंपनियों के साथ काम किया और बेहतरीन समय बिताया। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द AEW में दिखाई दे सकते हैं।बुकर टी ने बताया कि कर्ट एंगल के AEW में एजेंट बनने की संभावना है। लेकिन उनका मानना है कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एंगल को अब बैकस्टेज भूमिका में शायददिलचस्पी न हो क्योंकि वह पहले यह WWE के साथ कर चुके हैं।यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को मिलने वाला है जबरदस्त पुश, पुराने दोस्त के खिलाफ होगा मैच?AEW में शामिल होने पर WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल View this post on Instagram A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle)कर्ट एंगल ने हाल ही में खुलासा किया था कि बास्केटबॉल के दिग्गज और AEW स्टार शकील ओ'नील ने उन्हें AEW में शामिल होने के लिए कहा था। एंगल ने NBA के दिग्गज से कहा कि उन्हें AEW में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है।एंगल ने पिछले महीने समझाया कि वह AEW में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं, इसका कारण यह है कि वह भविष्य में WWE के साथ जा सकते हैं। इसलिए वह कंपनी के साथ अपने संबंध को खराब नहीं करना चाहते हैं। View this post on Instagram A post shared by Kurt Angle (@therealkurtangle)यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।