साल 2020 खत्म होने वाला है। WWE के लिए ये साल कुछ हद तक सही रहा है। अब अगले साल की शुरूआत में होने वाले रॉयल रंबल पर WWE की नजरें टिकी है। रॉयल रंबल WWE को बहुत बड़ा इवेंट होता है। ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021: संभावित मैच कार्ड और नतीजों की भविष्यवाणीक्या साल 2021 में WWE दिग्गज की होगी वापसी?रॉयल रंबल में कई WWE दिग्गजों की वापसी होती है। इस साल ऐज ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। कुछ ऐसा ही अगले साल देखने को मिल सकता है। रॉयल रंबल में मिलने वाले सरप्राइज को WWE यूनिवर्स काफी पसंद करता है। खासतौर पर कोई पुराना दिग्गज वापसी करता है तो मजा आ जाता है। अब वापसी की लिस्ट में पहले दिग्गज का नाम सामने आ गया है। दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने साल 2021 में अपनी वापसी को टीज कर दिया है। सभी को पता है कि WWE में बुकर टी का कितना बड़ा नाम है। कई बार वो चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि ये बात इस साल भी सामने आ रही थी कि रॉयल रंबल में उनकी वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। इस साल रॉयल रंबल से पहले बुकर टी ने खुद कह दिया था कि वो वापसी करने वाले हैं। लेकिन अब ये चीज फैंस को अगले साल की शुरूआत में देखने को मिल सकती है। सोशल मीडिया पर बुकर टी ने तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी वापसी टीज की है। ये भी पढ़ें: WWE के बड़े सुपरस्टार की चैंपियन के तौर पर बादशाहत खत्म, हार के बाद दी भावुक प्रतिक्रियाReady for 2021. #TagMeIn pic.twitter.com/ykoSwSuSGP— Booker T. Huffman (@BookerT5x) December 28, 2020Never say never. https://t.co/UjhkMbMqz4— Booker T. Huffman (@BookerT5x) December 28, 2020बुकर टी ने जिस तरह से रिएक्ट किया है इससे लग रहा है कि वो वापसी के मूड में पूरी तरह है। और वापसी के लिए रॉयल रंबल सबसे परफेक्ट जगह होगी। WWE को इस समय कुछ बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत भी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए है। रॉयल रंबल में अगर बुकर टी वापसी करते हैं तो फिर वहां से वो रेसलमेनिया के लिए भी बड़ा प्लान तैयार कर सकते हैंं। बुकर टी अभी WWE बैकस्टेज में काफी एक्टिव है। उनमें अभी काफी क्षमता रिंग में रेसलिंग करने की भी है। ट्विटर पर कई बार वो इस चीज को बता भी चुके हैं कि वो रिंग में वापसी करने को बेताब है।ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा