पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के घर में नन्हा मेहमान आया है। कोडी रोड्स ने इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा किया। ब्रांडी रोड्स ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया। पूर्व WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने सोशल मीडिया पर काफी छोटी पोस्ट साझा की और कहा कि दोनों इस समय स्वस्थ हैं। दोनों ने अपनी बेटी का नाम लिबर्टी रखा। कई फैंस और दिग्गज सुपरस्टार्स ने इसके बाद शानदार अंदाज में कोडी रोड्स और ब्रांडी को बधाई दी। ये भी पढ़ें:-WWE ने किया चौंकाने वाला ऐलान, रोमन रेंस ने दिग्गज को किया पीट-पीटकर 'अधमरा', अक्षय कुमार को किया गया चैलेंजपूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने जाहिर की खुशीकोडी रोड्स इस समय AEW का हिस्सा है और कई सालों तक उन्होंने WWE में भी परफॉर्म किया था। कोडी का WWE करियर बहुत शानदार रहा। AEW में भी उनकी हिस्सेदारी इस समय काफी ज्यादा है। ब्रांडी और कोडी रोड्स ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था। पिछले साल 17 दिसंबर को AEW के एपिसोड में इस कपल ने ब ऐलान किया था। ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन द्वारा पुश के लिए तैयार हैं और 3 सुपरस्टार्स जो तैयार नही हैं View this post on Instagram A post shared by Cody Rhodes (@americannightmarecody)ये भी पढ़ें:-5 कारण क्यों रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को Hell in a Cell मैच में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कियाफरवरी में इस कपल ने अपने बच्चे का जेंडर फैंस को बताया था। AEW के एपिसोड में ही ये खुलासा किया गया था। कई फैंस को लगा था कि कोडी रोड्स इसके बाद रेसलिंग से ब्रेक लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द फैक्ट्री के साथ इस समय कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन चल रही है। AEW में कोडी ने जबरदस्त सफलता अभी तक हासिल की। अपने अनुभव से कई नए सुपरस्टार्स को भी उन्होंने फायदा पहुंचाया। AEW को अभी तक सफल बनाने में कोडी रोड्स का बहुत बड़ा हाथ रहा। अपने काम से उन्होंने सभी को प्रभावित किया। WWE में भी मिड कार्ड में उन्होंने अच्छा परफॉर्मेंस किया था। इस समय AEW में कोडी रोड्स अपने अनुभव का पूरा फायदा उठा रहे हैं। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!