Braun Strowman AEW Update: कुछ दिन पहले WWE ने 15 से ज्यादा स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और डकोटा काई का नाम भी शामिल था। स्ट्रोमैन का रिलीज होना काफी चौंकाने वाला रहा। पूरा रेसलिंग वर्ल्ड इस खबर के बाद हैरान हो गया था। अब उनके फ्यूचर को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि AEW में वो कदम रख सकते हैं। अब इस चीज को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है।
WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर कहा,
हमें लगता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट था। अगर कटौती की गई है तो जाहिर सी बात है कि कुछ पैसे बचाने की कोशिश की गई। स्ट्रोमैन एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे अधिक लाभ कमाया। WWE इससे छुटकारा पाना चाहता था और अंत में ऐसा ही कुछ हुआ। जहां तक उनके AEW में जाने की बात है, हमें नहीं लगता है लेकिन अगर अगर वो जाना चाहते हैं तो मुझे यकीन है कि वो वहां सफल होंगे।
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर शानदार रहा
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का करियर बढ़िया रहा था। साल 2017 के बाद उन्हें शानदार पुश दिया गया। 2020 में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। स्ट्रोमैन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। वो आगे जाकर किसी भी कंपनी में सफल हो सकते हैं। AEW द्वारा उन्हें बढ़िया पुश दिया जा सकता है।