WWE Raw में मॉन्स्टर पर जानलेवा हमले के बाद सामने आई बुरी खबर, ऑफिशियल्स की बढ़ी चिंता

WWE Raw, Braun Strowman, Bronson Reed,
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE से कुछ समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Health Update After Attack: WWE Raw में इस हफ्ते हुए खतरनाक मैच में मॉन्स्टर अमंग मैन की हालत काफी खराब हो गई थी। इस मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा था और जल्द ही एडम पीयर्स वहां पहुंच गए थे। परिस्थिति इतनी गंभीर थी कि बाकी चीज़ों को रोकना पड़ा। मॉन्स्टर पर हुए जानलेवा हमले के बाद अब बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर हुए इस अटैक ने ऑफिशियल्स की चिंता बढ़ा दी है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड को कंफ्रंट किया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस हफ्ते रेड ब्रांड के लिए मैच बुक कर दिया गया। इस मुकाबले के दौरान रीड द्वारा किए जानलेवा हमले में ब्रॉन की हालत काफी खराब हो गई। इसके बाद एडम पीयर्स सीन पर डॉक्टर्स के साथ पहुंच गए। जल्द ही, पीयर्स और डॉक्टर्स स्ट्रोमैन की जांच करने लगे।

इस दौरान मॉन्स्टर अमंग मैन बार-बार चिल्ला रहे थे कि वो अपनी ऊंगलियों को महसूस नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से एडम पीयर्स और डॉक्टर्स काफी चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने जल्द ही और मदद बुला ली। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत अभी ठीक नहीं है। उम्मीद है कि वो जल्द ही इससे उबरने में कामयाब रहेंगे।

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड मैच में क्या हुआ?

WWE Raw में मैच शुरू होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ये दोनों फाइट करते हुए रैंप पर पहुंच गए और जल्द ही इन दोनों के बीच बैकस्टेज भी एक्शन देखने को मिला। हालांकि, ये दोनों यही नहीं रूके और फाइट करते हुए पार्किंग एरिया में चले गए।

वहां मॉन्स्टर अमंग मैन ने पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को कार पर चोकस्लैम दे दिया। ब्रॉन्सन रीड ने इसका बदला ब्रॉन स्ट्रोमैन को कार पर सुनामी मूव देकर लिया। इसी वजह से स्ट्रोमैन की हालत खराब हुई थी। देखा जाए तो ब्रॉन्सन को इस वक्त Raw में रोक पाना काफी मुश्किल हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनके दबदबे को चुनौती देने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now