Survivor Series से पहले टीम Raw में आई दरार, ब्रॉन स्ट्रोमैन के शामिल होने से मचा बवाल

Enter caption

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और कीथ ली के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। Raw में इस मैच की शर्त ये थी कि अगर इस मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन जीत जाएंगे तो वो सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ का हिस्सा बन जाएंगे। कीथ ली, शेमस और एजे स्टाइल्स पहले से टीम रॉ का हिस्सा बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:WWE Raw, Twitter Reactions: मेन इवेंट में 120 किलो के सुपरस्टार पर हुए अटैक के बाद आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

सर्वाइवर सीरीज से पहले टीम Raw में घमासान

ये मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत लिया और टीम रॉ के लिए क्वालिफाई कर दिया। लेकिन बाद में जो बवाल हुआ देखने लायक रहा। दरअसल Raw में एजे स्टाइल्स का सैगमेंट हुआ। एजे स्टाइल्स ने खुद को टीम रॉ का कैप्टन बताया। फिर कीथ ली और शेमस की एंट्री हुई। दोनों ने एजे स्टाइल्स को कैप्टन बनाने से मना कर दिया। कुछ देर बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की और उन्होंने टीम Raw का हिस्सा बनने की कोशिश की। कीथ ली ने आगे आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को क्वालिफाई करने की बात कह दी। एडम पियर्स इसके बाद आए और उऩ्होंने यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली और शेमस का ट्रिपल थ्रेट मैच तय कर दिया था।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?

इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। मैच बहुत ही शानदार हुआ था।बहुत एक्शन इस मैच में देखने को मिला। अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मैच को जीतकर सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई किया। मैच के बाद कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाथ मिलाया। इसके अलावा शेमस ने स्ट्रोमैन को गले लगाया। शेमस ने इसके तुरंत बाद स्ट्रोमैन पर हमला किया। कीथ ने शेमस को रिंग के बाहर किया। अंत में स्टाइल्स ने कीथ ली को बाहर किया।

सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम रॉ से चार सुपरस्टार्स क्वालिफाई कर चुके हैं। लेकिन इऩ चारों के बीच ब्रॉल चल रहा है और ये टीम रॉ के लिए अच्छी बात नहीं है। सर्वाइवर सीरीज को अभी काफी वक्त है। इस बार सर्वाइवर सीरीज में मजा आने वाला है। अब इन सुपरस्टार्स में से कैैप्टन कौन बनेगा ये भी देखने वाली बात होगी। शेमस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर टीम रॉ में दरार डाल दी है।

ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं

Quick Links