ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए घोषणा की। उन्होंने डब्लू डब्लू ई(WWE) के साथ 4 साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
भारी भरकम रेसलर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद WWE ने साल 2013 में स्ट्रोमैन(एडम स्कर) को साइन किया और जिसके बाद ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के लिए उन्हें परफॉर्मेंस सेंटर में भेज दिया गया।
स्ट्रोमैन ने दिसम्बर 2014 में NXT के एक लाइव इवेंट के दौरान चैड गेबल के खिलाफ अपना अधिकारिक इन-रिंग डेब्यू किया। स्ट्रोमैन ने 24 अगस्त को हुए रॉ में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू किया, जहां उन्होंने आते ही रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज पर हमला कर दिया।
उस वक़्त उन्हें ब्लैक शीप के नाम से जाना जाता था और वह वायट फैमिली के सबसे ताकतवर सदस्य थे। 2016 के WWE ड्राफ्ट में उन्हें वायट फैमिली से अलग कर रॉ का हिस्सा बनाया गया।
यह भी पढ़े: WWE ने एक अनोखे शर्त पर फिन बैलर को छुट्टी देने की इजाजत दी
रोमन रेंस के खिलाफ हिंसक फ्यूड में शामिल होने के साथ-साथ स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की भी असफल कोशिश कर चुके हैं और अब ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्होंने WWE में अपना मोमेंटम खो दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले कुछ समय में WWE में स्ट्रोमैन को सही बुकिंग नहीं मिली है।
एक्सट्रीम रूल्स में स्ट्रोमैन ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में बॉबी लैश्ले को हराया था और ऐसा लग रहा है कि वह अब कंपनी में अपनी खोई हुई पोजीशन को पाने में जुट गए हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर घोषणा कि उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
जैसा कि टॉम कोलोहुए ने बताया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को जल्द ही एक और बड़ा पुश मिलने वाला है। रॉ के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को शुरुआत से बिल्ड करना चाहते हैं ताकि वह उन्हें एक बार फिर से मॉन्स्टर बना सकें।
स्ट्रोमैन का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल दिख रहा है और सब कुछ प्लान के मुताबिक होता है तो वह निश्चय ही अगले चार सालों में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन जाएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं