WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम 2020 अपना टाइटल गंवा चुके थे जिसके बाद उनको पेबैक के लिए बुक किया था वहां भी वो जीत का स्वाद नहीं चख पाए। रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराने के बाद उन्होंने पहली बार टाइटल को जीता था जिसके बाद से वो फेस बन गए थे लेकिन अब उन्हें हील के रुप में देखा जा रहा है जबकि कुछ स्टोरीलाइन तैयार की जा रही है।ये भी पढ़ें: WWE Raw के धमाकेदार प्रदर्शन को देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाबजानकारी के लिए बता दें कि रोमन रेंस को पहले रेसलमेनिया 36 के लिए बुक किया गया था लेकिन उन्होंने किसी कारणों से अपना नाम वापस लिया और स्ट्रोमैन को मौका दिया गया। जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की और कुछ वक्त तक खिताब को अपने पास रखा।ये भी पढ़ें: SmackDown की वजह से एजे स्टाइल्स ने अपनी जिंदगी का खास लम्हा गंवाया, गुस्सा हुए पूर्व चैंपियनब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार में बदलाव एक्सट्रीम रूल्स 2020 के दौरान देखने को मिला था। हालांकि उसमें वो ब्रे वायट से हार गए थे लेकिन तब यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर नहीं थी।ये भी पढ़ें: WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दियाइस हफ्ते की रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखा गया था लेकिन इस बार वो रिंग की जगह रॉ अंडरग्राउंड से पहले शेन मैकमैहन के सामने थे। इससे उम्मीद की जा रहा है कि स्ट्रोमैन के लिए कुछ नई कहानी का आगाज होने वाला है।.@riddickMoss wants some more!#WWERaw #RawUnderground @BraunStrowman pic.twitter.com/4C9nMLGeGY— WWE (@WWE) September 15, 2020WWE में कौन करेगा अब ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामनाब्रॉन स्ट्रोमैन इस लिए रॉ अंडरग्राउंड पर आए हैं क्योंकि इसमें लड़ने वाले के लिए ब्रांड का कोई मतलब नहीं रहता है। यहां किसी भी ब्रांड के सुपरस्टार को ने की अनुमति है और अपना हुनर दिखाने की इजाजत है। बताया जा रहा है कि स्ट्रोमैन की फाइट यहां अनडिफिटेड डैबाकाटो के खिलाफ हो सकती है।#TheMonster @BraunStrowman vs. the undefeated @DabbaKato NEXT WEEK??!?! #WWERaw #RawUnderground @shanemcmahon pic.twitter.com/7i6Qv9ey0N— WWE (@WWE) September 15, 2020एक पल ऐसा लगा था कि स्ट्रोमैन ने फाइट के लिए मंजूरी दे दी है लेकिन किसी तरह इसको अगले हफ्ते के लिए रोका गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के उन रेसलर्स में से एक है जिन्होंने अपनी ताकत का नमूना पेश किया है। अब रॉ अंडरग्राउंड में ब्रॉन स्ट्रोमैन कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा जबकि बताया जा रहा है कि ये सैगमेंट्स प्री रिकॉर्ड भी हो सकता है।ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब विंस मैकमैहन का गुस्सा उनकी बात नहीं मानने पर WWE सुपरस्टार्स पर निकला