ब्रे वायट ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मंडे नाइट रॉ में मैंडिबल क्लॉ दिया। इसके लिए वायट ने स्ट्रोमैन से ट्वीटर पर माफ़ी भी मांगी जिसका मॉन्स्टर अमंग मैन ने जवाब भी दिया। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव किया लेकिन इसके बाद द फीन्ड ने उन पर हमला किया था। उसके बाद से वायट तूफान की तरह अपने रास्ते में आ रहे हर एक सुपरस्टार पर हमला कर रहे हैं और उनसे दुश्मनी कर रहे हैं।हाल ही में द फीन्ड ने केन पर हमला किया जो रॉलिंस के बचाव के लिए रिंग में आए थे। रॉ के पिछले एपिसोड के मेन इवेंट में रॉलिंस और स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ लेकिन द फीन्ड कुछ और करना चाह रहे थे। उन्होंने मैच के बीच में दखल दिया और अपने पुराने साथी स्ट्रोमैन को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ लिया। स्ट्रोमैन नीचे गिर गए और रॉलिंस यह सब रिंग के एक कोने से डरते हुए देख रहे थे।ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जानलेवा हमला करने के बाद द फीन्ड ने मांगी माफीमंडे नाइट रॉ में स्ट्रोमैन पर हमला करने के बाद वायट ने वही किया जिसकी उम्मीद फैंस को उनसे थी। वायट ने ट्वीट करते हुए स्ट्रोमैन को उन्हें माफ करने के लिए कहा और ये वादा किया कि उन्हें आखिर में सब समझ आ जाएगा। स्ट्रोमैन ने उसके जवाब में ट्वीट किया कि वह अब वैसे नहीं हैं जैसा वह वायट फैमिली होने के दौरान थे। पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ने ब्रॉन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह भी अब पहले जैसे नहीं रहे और आखिर में उन्होंने स्ट्रोमैन को उनसे दूर रहने की चेतावनी भी दी। Oh my old friend you don’t know what you’ve started. I’m not the same boy you found all those years ago!!!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) September 24, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं