WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस का इतिहास काफी अच्छा साथ में रहा है। दोनों ने काफी अच्छा काम मिलकर किया है। WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज के दौरान रोमांटिक स्टोरीलाइन इन दोनों के बीच काफी फेमस रही। अब WWE स्मैकडाउन में भी कुछ ना कुछ इनके बीच स्टोरी चल रही है। कई मौकों पर अब ये साथ नजर आ रहे हैं। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर के जरिए एलेक्सा ब्लिस को संदेश भेजा है। WWE के नए गेम WWE 2K बैटल ग्राउंड के दौरान इन्होंने ये किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस वीडियो गेम को प्रमोट किया। और एलेक्सा ब्लिस को देखने के लिए कहा।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज ने जाहिर की निराशा, 6 फुट 2 इंच का सुपरस्टार की होगी सर्जरी, सैथ रॉलिंस ने किया हैरानLook out, @AlexaBliss_WWE!!!! Brawl with me in @2KBattlegrounds on September 18th #Ad #SelfieTime #SelfieNation #Selfiegram #SelfieAddict pic.twitter.com/WJs9BPv7E1— Braun Strowman (@BraunStrowman) September 15, 2020WWE में एलेक्सा और ब्रॉन स्ट्रोमैनइस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस का WWE में बड़ा कैरेक्टर बदलाव देखने को मिला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक हील रूप देखने को मिला है। ब्रे वायट के खिलाफ स्टोरीलाइऩ में ये देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सिर के बाल पूरी तरह हटा दिए है। वो उनका रूप अब काफी खतरनाक लग रहा है। इस हफ्ते रॉ अंडरग्राउंड में भी वो आए थे तो काफी खतरनाक लग रहे थे।एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर भी अलग ही चल रहा है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी स्टोरी किस तरफ बढ़ रही है। ब्रे वायट के साथ वो कभी लगता है कि काम कर रही हैं। इस बात के कई बार वो साइन दे चुकी हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में उन्होंने अपनी दोस्त निकी क्रॉस को सिस्टर एबीगेल दे दिया। और सभी को पता है कि ये फिनिशिंग मूव ब्रे वायट का है। समरस्लैम से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट स्टोरीलाइन में शामिल थे। दोनों के बीच समरस्लैम में मैच भी हुआ था। लेकिन इस दौरान पहले कई बार एलेक्सा बिल्स भी रिंग में दिखाई दी थी। ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ने एलेक्सा पर हमला किया था। सभी ने सोचा था कि समरस्लैम में उनका बड़ा रोल होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। समरस्लैम के अंत में रोमन रेंस ने आकर तहलका मचा दिया था।WWE में कुछ भी हो सकता है। आने वाले समय में फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस की जोड़ी धमाल मचा सकती है। द फीन्ड अब फेस के रूप में काम रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन हील के रूप में आ गए है। तो इऩकी स्टोरीलाइन आगे नया मोड़ ले सकती हैये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइज