हाल ही में WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को कंपनी से रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। कंपनी से जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार स्ट्रोमैन एक्टिव है। स्ट्रोमैन इस समय अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस बार स्ट्रोमैन ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की और अपना लुक फैंस को दिखाया। स्ट्रोमैन की बॉडी इसमें शानदार लग रही है। काफी मेहनत स्ट्रोमैन ने इस बार अपने ऊपर की। इन फोटोज को देखकर फैंस भी जरूर खुश हो जाएंगे। ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Money in the bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन का मैच बुक किया गया हैपूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लुक में किया बदलावWWE ने जब ब्रॉन स्ट्रोमैन को निकाला था तो कोई भी खुश नजर नहीं आया। फैंस और दिग्गजों ने कई तरह के आरोप कंपनी के ऊपर लगाए थे। स्ट्रोमैन ने भी बयान दिया लेकिन हमेशा वो पॉजिटिव नजर आए। स्ट्रोमैन ने साफ-साफ कहा कि वो अब अपने फ्यूचर पर ध्यान दे रहे हैं। स्ट्रोमैन ने इस बार अपना डाइट प्लान भी शेयर किया। इस नए लुक में स्ट्रोमैन शानदार दिख रहे हैं। स्ट्रोमैन का वजन इस समय 357 पाउंड है और वो अभी इस पर काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)ये भी पढ़ें: WWE ने रोमन रेंस के कारण रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार ने कहा 'अलविदा', ब्रॉक लैसनर को कहा गया डरपोकमेन रोस्टर में ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2015 में आए थे। वायट फैमिली के सदस्य के रूप में उन्होंने एंट्री की। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन का सिंगल रन शानदार रहा। साल 2017 से वो मेन इवेंट मैचों में शामिल हुए। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही। पिछले साल गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार काम किया था और वो बड़े टाइटल पिक्चर में भी शामिल थे। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!