2. वह एक पार्ट टाइम सुपरस्टार नही हैं
ब्रॉन एक फुल टाइम सुपरस्टार हैं । वो लगातार हर हफ्त्ते अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं। उनके यूनिवर्सल टाइटल जीतने से टाइटल का महत्व बढ़ेगा और इसकी सख्त जरूरत भी है। पिछले कुछ समय से ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स के चैंपियन बनने से यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट अपनी अहमियत खो रही थी। इसलिए अब यह टाइटल किसी फुल टाइम सुपरस्टार के हाथ मे होना चाहिए और ब्रॉन कुछ ऐसे सुपरस्टार हैं।
ब्रॉक लैसनर का जीतना एक बुरा फैसला होगा क्योंकि दोबारा ब्रॉक लैसनर जैसा पार्ट टाइम और उबाऊ चैंपियन देखना प्रसंशकों के गले नहीं उतरेगा। वहीं स्ट्रोमैन का चैंपियन बनना फैंस के साथ ही कहीं न कहीं बाकी सुपरस्टार्स के लिए भी अच्छा होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉन के लगातार मौजूद होने से उन्हें वह मौके मिलेंगे जो उन्हें पहले नहीं मिल सके।