Braun Strowman Sends Message: ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) एक ऐसे WWE सुपरस्टार हैं, जो 5 साल पहले आखिरी बार चैंपियन बने थे। रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रॉन ने अब हुंकार भरी है। दरअसल, स्ट्रोमैन ने पिछले SmackDown एपिसोड में जेकब फाटू से मुकाबला किया था, जिसमें उन्हें DQ के जरिए जीत मिल गई थी। इसके चलते वह मौजूदा यूएस चैंपियन के खिलाफ मौका प्राप्त करने में सफल रहे थे।
ब्रॉन और जेकब के मैच में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने दखल दे दिया था। इसके चलते यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट को रिंग में आना पड़ा था। सोलो और टामा के कारण जेकब को हार मिल गई थी। DQ के चलते मिली जीत की वजह से ब्रॉन को एलए नाइट के खिलाफ SmackDown के अगले एपिसोड में टाइटल मैच मिल गया।
ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि बैकस्टेज ब्रॉन और नाइट का सैगमेंट हुआ था। ब्रॉन ने इसके दौरान कहा था कि जेकब के साथ उनके मैच में जो भी जीते, उसे द मेगास्टार के टाइटल के लिए मौका मिलना चाहिए। मॉन्स्टर अमंग मैन जीत गए, और अब एक चैलेंजर के रूप में उन्होंने इशारे से धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर संदेश लिखा,
"आज के दिन पांच साल पहले मैंने महज चार मिनट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। मैं अगले हफ्ते यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाऊंगा। कलेक्टर, यह होना ही है। वह हीरो जो आप नहीं चाहते हैं, वह मॉन्स्टर जिसकी आपको जरूरत है।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE WrestleMania 41 से पहले कुछ बड़े टाइटल चेंज हुए हैं। देखना होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन यूएस चैंपियन बनने में सफल होते हैं, या नहीं।
WWE SmackDown में जेकब फाटू ने हार के बाद दिखाया गुस्सा
WWE स्टार जेकब फाटू को सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का दखल पसंद नहीं आया था। वह हारने के बाद बैकस्टेज जाते समय गुस्से में थे और उनकी सोलो के साथ बहस हो गई थी। सोलो के मुताबिक उन्हें लगा कि जेकब मुश्किल में हैं। जेकब इस तर्क से नाराज दिखाई दिए और उन्होंने सिकोआ से गुस्सा जाहिर किया।