WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) एक बड़े सुपरस्टार हैं और कुछ वक्त पहले उन्हें नया किरदार द फीन्ड (The Fiend) का दिया गया। हालांकि उन्हें ब्रे वायट द फीन्ड (Bray Wyatt The Fiend) भी कहा जाता है क्योंकि दोनों किरदार में दिखते हैं। अब ब्रे वायट के भाई बो डैलास (Bo Dallas) पर अपडेट सामने आया है। लगभग दो सालों से बो डैलास (Bo Dallas) को WWE के रोस्टर में नहीं देखा गया है।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलारेसलिंग का सबसे बड़े जानकार डेव मैल्टडर ने बताया कि बो डैलास इस वक्त WWE कॉन्ट्रैक्ट में है। हालांकि उन्हें भी ये समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें अक्टूबर साल 2019 के बाद से क्यों नहीं किसी स्टोरीलाइन में डाला गया है।ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया थाहां, वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है लेकिन उनको काफी वक्त से मौका नहीं दिया है। हालांकि उनके साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है ये समझ के परे हैं। हालांकि पिछले साल अप्रैल में काफी सारे लोगों को निकाला था लेकिन बो डैलास लिस्ट में नहीं थे। वो आज भी WWE के साथ लेकिन उनको काम क्यों नहीं दे रहे हैं ये सोचने वाली बात है।I’m on a life changing expedition right now and the next time you see me it will be a Bo You’ve never seen😉 #Bosway #WWE— Bo Dallas (@TheBoDallas) December 20, 2019बो डैलास को आखिरी बार यूरोपियन टूर पर साल 2019 नवंबर को देखा गया था। हालांकि साल 2019 में हुई Crown Jewel में टैग टीम टर्मोइल मैच में कर्टिस एक्सेल के साथ देखा गया। अप्रैल 2020 में Covid 19 के कारण WWE ने लगभग 20 सुपरस्टार्स को रिलीज किया था जिसमें बो डैलास के दोस्त कर्टिस एक्सेल को भी बाहर किया था लेकिन डैलास बच गए थे।WWE में बौ डैलास के लिए क्या है?पूर्व WWE प्रोड्यूसन आर्न एंडरसन ने कहा था कि बो डैलास को वायट फैमिली को ज्वाइन करना चाहिए लेकिन WWE ने इस सुझाव को इंकार कर दिया। बता दें कि ब्रे वायट द फीन्ड के बो डैलास सगे भाई हैं। WWE NXT में बो डैलास NXT चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। अब देखना होगा कि कब बो डैलास की वापसी रिंग में होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।