WWE के अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 के होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। आपको बता दें, ड्रू मैकइंटायर इस पीपीवी में Elimination Chamber मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं और फैंस यह जानने को काफी उत्सुक हैं कि मैकइंटायर इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहेंगे या फिर कोई और सुपरस्टार इस मैच को जीतकर नया चैंपियन बनेगा।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने WrestleMania में फैंस को सरप्राइज कर दिया थाअगर Elimination Chamber मैच की बात की जाए तो WWE इतिहास में कई सुपरस्टार्स ने इस मैच के दौरान शानदार परफॉर्मेंस किया था। आपको बता दें, Elimination Chamber मैच आखिरी मौका होता है जिसे जीतकर सुपरस्टार्स के पास WrestleMania के लिए टिकट कटाने का मौका होता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Elimination Chamber मैच के दौरान दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।5- शॉन माइकल्स (WWE Survivor Series 2002- Elimination Chamber मैच)•TOP 15 WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP MATCHES IN WWE HISTORY (Thread)• pic.twitter.com/qVqtVfhJOm— AARON, head of the wrestling twltter table (@AaronIsTheBrand) May 31, 2019पहला Elimination Chamber मैच WWE Survivor Series 2002 पीपीवी में देखने को मिला था। आपको बता दें, इस मैच में ट्रिपल एच को बुकर टी, रॉब वैन डैम, केन, क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना पड़ रहा था। हालांकि, शॉन माइकल्स ने इस मैच में केवल दो एलिमिनेशन किये थे लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी शानदार और यादगार था।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारआपको बता दें, शॉन माइकल्स इस मैच सेे कुछ महीने पहले ही खतरनाक इंजरी से उबरे थे और इस मैच के दौरान उन्होंने क्रिस जैरिको को एलिमिनेट करने के बाद आखिर में ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। ट्रिपल एच को एलिमिनेट करने से शॉन माइकल्स की उनसे जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी और इस दौरान फैंस माइकल्स को चीयर कर रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।