WWE TLC में ब्रे वायट द फीन्ड (Bray Wyatt/ The Fiend) को रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) द्वारा जिंदा जलाया गया था। तभी से फीन्ड (The Fiend) को WWE में नहीं देखा गया लेकिन WWE फास्टलेन (Fastlane) में फीन्ड की खतरनाक वापसी हुई। इस दौरान द फीन्ड (The Fiend) का मास्क अलग है और उनको एक जले हुए चेहरे के रुप में दिखाया जा रहा है। WWE TLC के बाद फीन्ड (The Fiend) ने अपने अकाउंट से कुछ भी पोस्ट नहीं किया था लेकिन एक पोस्ट सामने आया है।यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबWWE Fastlane में वापसी के बाद द फीन्ड ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने एक संदेश दिया है और कॉमिक विलन जॉकर का जिक्र किया है।एक ना एक दिन कोई ना कोई तुम्हें इतनी बुरी ब्रेक करेगा कि तुम अनब्रेकेबल बन जाओगे। Someday someone will break you so badly that you’ll become unbreakable. -The Joker⭕️ pic.twitter.com/o0JNXvohNS— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) March 23, 2021ब्रे वायट ने इसी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें रैंडी ऑर्टन दिख रहे हैं। ये फोटो WWE Raw साल 2011 की है जब ब्रे वायट नेक्सस का हिस्सा हुआ करते थे और उनका नाम हस्की हैरिस हुआ करता था। इस फोटो में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का फ्यूड दिख रहा है और रैंडी ऑर्टन पंट किक के लिए तैयार है।WWE WrestleMania 37 में होगा रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का मैचइस हफ्ते की WWE Raw में एक बार फिर से द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस को देखा गया। रैंडी ऑर्टन एक बार फिर से फीन्ड को जलाना चाहते थे लेकिन उन्होंने RKO मार दिया जबकि फीन्ड की हंसी सुनाई दी और फिर उन्होंने मैंडिबल क्लॉ में ऑर्टन को पकड़ लिया और सिस्टर एबीगेल मार दिया।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएअब दोनों का मुकाबला WWE WrestleMania 37 में होने वाला है। इस बार भी पिछले साल की तरह WrestleMania दो रातों की होने वाली है और इनका मुकाबला दूसरी रात को होने वाला है। अब देखना होगा कि ये कहानी कैसे और कब खत्म होती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।