WWE समरस्लैम में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच तगड़ा मैच होने वाला है। इससे पहले ब्रे वायट ने इंटरव्यू दिया। कई मुद्दों पर यहां WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने बात की है। इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा WWE स्मैकडाउन में एलेक्सा ब्लिस को उठाकर फेंकने की बात भी है। साथ ही मैच के लिए एक टीजर भी ब्रे वायट ने जारी किया है। इस इंटरव्यू में ब्रे वायट ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे किंग कॉग और गॉडजीला का मिलन हो रहा हो। मैं ThunderDome को लेकर काफी उत्साहित हूं, ये देखने के लिए कि मेरी सीट पर पीछे फैंस बैठ होंगे। लेकिन इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता ऐसा कैसे होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी मजूबत और शानदार हैं। और द फीन्ड के बारेे में आप जानते ही है। तो ये देखना मजेदार होगा कि ये आगे कैसे जाएगा। लेकिन एक चीज बता सकता हूं कि एक छोड़ेगा और एक नहीं छोड़ेगा। कोई भी यहां पर नहीं हारेगा क्योंकि मुझे लगता है कि सभी को कुछ ना कुछ खोना पड़ता है। ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी View this post on Instagram "It will be like Godzilla vs. King Kong." @thewindhamrotunda talks to @thewilderthings about 'The Fiend' vs. @adamscherr99 at SummerSlam and the #WWEThunderDome. A post shared by WWE on FOX (@wweonfox) on Aug 20, 2020 at 6:01am PDTWWE समरस्लैम में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैचपिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की थी और उन्होंने रिंग में आकर द फीन्ड को बुलाया था। स्ट्रोमैन काफी गुस्से में इस बार नजर आ रहे थे। लगातार इसके बाद द फीन्ड को स्ट्रोमैन ने धमकी दी। फीन्ड तो नहीं आए लेकिन एलेक्सा ब्लिस रिंग में पहुंच गईं थी। एलेक्सा ब्लिस के ऊपर इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हमला कर दिया था। द फीन्ड भी रिंग में आए थे लेकिन स्ट्रोमैन वहां से गायब हो गए थे। स्ट्रोमैन बाद में बड़े स्क्रीन पर आ गए। हमेशा द फीन्ड सभी के खिलाफ माइंडगेम खेलते हैं लेकिन अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ये काम कर रहे हैं।अब ये स्टोरीलाइन और अधिक आगे बढ़ गई है। इसमें एलेक्सा ब्ल्सि का भी नया रोल हो गया है। समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस कुछ ना कुछ जरूर करने वाली हैं। 23 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच इस बार मैच होगा। और इस मैच में काफी कुछ नया अब नजर आ सकता है। पहले ज्यादा कुछ इस स्टोरीलाइन में नजर नहीं आ रहा था लेकिन एलेक्सा के आने से काफी कुछ बदलाव आ गया है। ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020: 5 बड़ी चीज़ें जो पीपीवी में हो सकती है