WWE के अगले बड़े पीपीवी समरस्लैम में काफी ज्यादा कम समय बाकी है। WWE का ये इवेंट परफॉर्मेंस सेंटर नहीं बल्कि ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा में एमवे सेंटर होने वाला है। साथ ही WWE इवेंट में थंडरडोम से फैंस को भी लाने वाला है। इस वजह से WWE का ये इवेंट काफी ज्यादा खास रहने वाला है।
मुकाबलों की बात की जाए तो समरस्लैम 2020 में अबतक 8 मैच बुक किये गए हैं। समर के सबसे बड़े इवेंट में कंपनी की लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। साथ ही WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। हर कोई अगस्त महीने के सबसे बड़े इवेंट के लिए उत्साहित है।
WWE अपने इस पीपीपी को जरूर ही खास बनाना चाहेगा। इस वजह से इवेंट में कुछ बढ़िया चीज़े देखने को मिल सकती है। WWE द्वारा समरस्लैम में कुछ बड़े सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ो के बारे में जो समरस्लैम में हो सकती है।
5- WWE समरस्लैम में डबल टर्न
WWE में काफी समय हो गया है लेकिन डबल टर्न देखने को नहीं मिला है। अंतिम बार डॉल्फ ज़िगलर और एल्बर्टो डेल रियो के साथ डबल टर्न हुआ था। उस समय एल्बर्टो बेबीफेस थे वहीं डॉल्फ हील की भूमिका निभा रहे थे। खैर, कैश-इन के दौरान डॉल्फ अचानक से बेबीफेस बन गए वहीं डेल रियो को हील की टर्न दिखाया गया था।
कुछ ऐसा ही समरस्लैम में देखने को मिल सकता है। इस समय द फीन्ड हील है वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन बेबीफेस है। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखकर लग रहा था कि समरस्लैम में डबल टर्न होने वाला है। मैच के दौरान द फीन्ड बेबीफेस की तरह वहीं स्ट्रोमैन हील की तरह लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी