WWE TLC में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का मैच होगा। ये मैच शानदार तरीके से बिल्ड हुआ है। दोनोें WWE सुपरस्टार्स इस चीजे के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैच के लिए एक खास शर्त रखी गई है। फायरफ्लाई इनफर्नो मैच ये होगा। .@RandyOrton will battle #TheFiend @WWEBrayWyatt in the first-ever Firefly Inferno Match at #WWETLC! 👀 🔥 https://t.co/JPu0Z126eV— WWE (@WWE) December 17, 2020यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हारWWE सुपरस्टार ने दिया संदेशWWE ने इस मैच में नई शर्त रखकर ये मैच और भी मजेदार बना दिया है। इस शर्त के बाद ट्विटर पर ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को संदेश देकर धमकी दे दी है। it's all a circle लिखकर ब्रे वायट ने अनोखी बात रैंडी ऑर्टन को कही है। ये एक गुप्त संदेश ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को दिया है।Dear Randy,It’s all a ⭕️ One ending was just another beginning The Angel with the burnt wings is waving you on home. You can’t kill it#WWETLC pic.twitter.com/ZhuhMT7w1h— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) December 17, 2020नवंबर में ड्रू मैकइँटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद रैंडी ऑर्टन की ब्रे वायट के साथ फ्यूड शुरू हुई। हर हफ्ते इन दोनों ने RAW में कुछ ना कुछ खास किया है। रैंडी ऑर्टन का हालांकि बाद में रैंडी ऑर्टन ने चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच में भी हिस्सा लिया था। द फीन्ड की दखल की वजह से रैंडी ऑर्टन ये जीत नहीं पाए। एजे स्टाइल्स ने ये मैच जीता।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैएलेक्सा ब्लिस का भी इस फ्यूड में काफी अहम रोल रहा था। रैंडी ऑर्टन ने भी कई बार माइंडगेम खेला लेकिन वो द फीन्ड से अभी तक पार नहीं पा सके हैंं। ब्रे वायट के साथ उनका मैच भी हुआ था लेकिन वो फीन्ड पर भारी नहीं पड़ सके। टीएलसी को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। वहां पर ये धमाकेदार मैच होने वाला है। इसके अलावा भी कई अच्छे मैच इस पीपीवी के लिए बुक किए गए है।WWE TLC 2020 का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:1- ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स TLC मैच)2- रोमन रेंस (चैंपियन) vs केविन ओवेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स TLC मैच)3- नाया जैक्स और शायना बैजलर (चैंपियन) vs लाना और असुका (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)4- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs कार्मेला (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)5- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन