ब्रे वायट द फीन्ड ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समरस्लैम में जीत लिया है। इस जीत के बाद द फीन्ड ने पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन और दिग्गज गोल्डबर्ग को एक संदेश लिखा है। इस साल की शुरुआत में WWE सुपर शोडाउन हुआ था जिसमें गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हराकर टाइटल जीता था।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स: सुपरस्टार ने छोड़ी चैंपियनशिप, WWE छोड़कर गए स्टार ने NXT में की वापसीइसके अलावा WCW के दिग्गज गोल्डबर्ग पहले रेसलर बने थे जिन्होंने द फीन्ड को पिन किया था। बता दें कि यूनिवर्सल टाइटल को सबसे ज्यादा ब्रॉक लैसनर से तीन बार, सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग और द फीन्ड ने दो बार इसको जीता है। जबकि रोमन रेंस, केविन ओवेंस, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक-एक बार कब्जा किया है।WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को क्या संदेश भेजा?WWE समरस्लैम पीवीवी में यूनिवर्सल चैंपियन जीतने वाले ब्रे वायट द फीन्ड को अब पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ नो होल्ड बार्ड मैच लड़ना है। समरस्लैम में रोमन रेंस ने वापसी की थी और फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक किया था।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam में रोमन रेंस द्वारा अंतिम समय में वापसी करने की असली वजह सामने आईYou’ll never see it coming. #SummerSlam pic.twitter.com/potOMXGs9S— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 24, 2020द फीन्ड ने अब दिग्गज गोल्डबर्ग को मैसेज कर कहा है कि वो उनसे दूर रहे और अब उनके रास्ते में ना आए। पहले जो गोल्डबर्ग ने उनके साथ किया उसको उन्होंने माफ कर दिया है।Dearest @Goldberg ,Don’t worry old friend we fixed it. Don’t listen to what they say, you and I know they’re wrong. I forgive you! But please, if you see the red walk away from it.— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 26, 2020द फीन्ड के संदेश से ज्यादा कुछ साफ नहीं हो पा रहा है लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन टाइटल मैच का एक इशारा कर दिया है। रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग का सामन रोमन रेंस से होने वाला था लेकिन किसी कारण से रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया। ये भी पढ़ें: 3 बाप-बेटे की जोड़ी जो WWE में साथ काम कर चुकी हैंइसके बाद गोल्डबर्ग के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन को उतारा गया और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत अपना सबसे बड़ा सपना WWE में पूरा किया। समरस्लैम में अब रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी कर यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में कदम रख दिया है। क्या अब गोल्डबर्ग भी कुछ ऐसा कर सकते है या नहीं इसपर प्लान सामने नहीं आया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं और 3 जो नहीं आना चाहतेWWE के इस दिग्गज ने कुछ वक्त पहले साफ किया था कि वो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और मैच लड़ने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि गोल्डबर्ग की वापसी कैसे होती है और क्या गोल्डबर्ग और फीन्ड का मैच देखने को मिलता है या नहीं।