5 बड़े कारणों से ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए थी 

The Universal Champion

WWE क्राउन ज्वैल में ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंका दिया और इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। किसी ने नहीं सोचा होगा कि लैसनर स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दोबारा जीत लेंगे। जबतक रोमन रेंस चैंपियन थे तब तक एक बात तय थी कि लैसनर दोबारा से चैंपियनशिप नहीं जीतने वाले हैं। सभी ने यही सोचा था कि स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं। हालांकि क्राउन ज्वैल में हुई ज्यादातर चीज़ों ने फैंस को चौंका दिया था।

अब लैसनर टाइटल को जीत चुके हैं और अब पहले की तरह यह चैंपियनशिप काफी कम देखने को मिलेगी। WWE फैंस एक फुल टाइम चैंपियन को देखना चाहते हैं लेकिन WWE ने ऐसा नहीं होने दिया। आइए जाने ऐसे 5 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप क्यों नहीं जीतना चाहिए थी।

#5 वह एक पार्ट टाइम रैसलर हैं

Brock Lesnar

WWE फैंस लैसनर को एक चैंपियन के तौर पर नहीं देखना चाहते क्योंकि वह समय पर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करते हैं। फैंस को एक ऐसा चैंपियन चाहिए जो हर हफ्ते आकर चैंपियनशिप को डिफेंड कर सके। हालांकि, लैसनर के चैंपियन होते हुए ऐसा कई महीनों में एक बार देखने को मिलेगा।

जब रोमन चैंपियनशिप जीती थी तब जाके ऐसा लगा कि चैंपियनशिप सही हाथों में हैं लेकिन बाद में जब उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया चीज़ें बदल गईं।

क्राउन ज्वैल में लैसनर ने स्ट्रोमैन को लगातार F5 देकर अपना टाइटल वापस जीता। अब एक बार फिर कंपनी को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ेगा।

अगर इनकी जगह ब्रॉन इस टाइटल को जीतते तो फैंस काफी खुश होते क्योंकि वह एक फुल-टाइम रैसलर हैं और बाकी सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते हैं वो भी ज्यादा समय तक रुके बिना। स्ट्रोमैन के जीतने से हमें उनकी दुश्मनी रॉ के बाकी बड़े स्टार्स से साथ देखने को मिलती।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4 यह इवेंट पहले से ही विवादों से घिरा हुआ था

Enter caption

WWE को पहले से ही इस इवेंट को कैंसिल करने के लिए काफी बार कहा जा चुका था लेकिन उन्होंने इस इवेंट को करने का निर्णय लिया। राजनेताओं ने WWE को काफी बुरा भला कहते हुए सरकार से यह मांग की कि इस इवेंट को कैंसिल कराने के लिए कंपनी पर दवाब बनाए जाए।

इतने विवाद के बाद तो कोई भी नहीं चाह रहा होगा कि ऐसा फिर हो लेकिन WWE ने इन सभी की परवाह ना करते हुए इस इवेंट को कराया और अगर सिर्फ इतना काफी नहीं था तो उन्होंने लैसनर के हाथों में टाइटल भी थमा दिया।

अगर स्ट्रोमैन टाइटल को जीतते तो ये विवाद कम तो नहीं होता लेकिन इससे फैंस को एक विषय मिल जाता जिसपर वह चर्चा कर सकते थे। अब फिर से फैंस WWE की आलोचना करेंगे जिसे होने से रोका जा सकता था।

#3 इससे टाइटल को काफी नुकसान होगा

Lesnar and Strowman

जब कोई टाइटल ज्यादा समय तक डिफेंड ना किया जाए तो इससे टाइटल को काफी नुकसान होता है। अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ भी ऐसा ही होने वाला है। लैसनर महीनों तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करेंगे और इससे टाइटल को सिर्फ नुकसान होगा।

पहले ही उन्होंने इस टाइटल को काफी नुकसान पहुंचाया था और जब रोमन ने चैंपियनशिप जीती थी तब चीज़ें अच्छी होते हुए नज़र आईं थी।

हालांकि, बीमारी के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप वापस देनी पड़ी और अब लैसनर के चैंपियन होते हुए फिर से वही चीज़ें होंगी जो फैंस को बिलकुल पसंद नहीं हैं।

अगर स्ट्रोमैन टाइटल को जीतते तो वह अपनी चैंपियनशिप को समय-समय पर डिफेंड करते और इससे इस टाइटल को काफी फायदा होता। हालांकि, अब ऐसा होते हुए नहीं दिख सकता है।

अब देखना होगा कि इस बार लैसनर कितने समय तक अपनी चैंपियनशिप को लेकर घूमते हैं।

#2 सर्वाइवर सीरीज में वही पुराना मुकाबला देखने को मिलेगा

There could have been some improvements

सर्वाइवर सीरीज एक ऐसा इवेंट है जहाँ हमें दोनों ब्रांड्स से सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आते हैं। पिछले साल लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन थे और एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन थे। इस साल भी लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं और स्टाइल्स WWE चैंपियन।

अब सर्वाइवर सीरीज आने वाला है और ऐसे में हमें लैसनर बनाम स्टाइल्स का मैच दोबारा देखने को मिलेगा। फैंस दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच हो रहे मुकाबले को देखना पसंद करते हैं लेकिन जब एक ही चीज़ बार बार हो तो कोई उसे देखना पसंद नहीं करता हैं।

इस साल हमें स्ट्रोमैन बनाम स्टाइल्स के बीच एक बढ़िया मुकाबला देखने को मिल सकता था लेकिन WWE ने कुछ ओर सोचकर लैसनर को टाइटल जितवा दिया। अब हमें एक बार फिर से लैसनर बनाम स्टाइल्स के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखने को मिलेगा। पिछली बार लैसनर की जीत हुई थी और अब देखना होगा कि कौन इस मुकाबले को जीतेगा

#1 स्ट्रोमैन इस टाइटल को जीतने के लायक हैं

He deserves to be the champion

ऐसा नहीं है कि लैसनर एक बुरे चैंपियन हैं। फैंस उनसे नहीं बल्कि उनके पार्ट टाइम काम से गुस्सा हैं। समय-समय पर स्ट्रोमैन ने यह साबित किया है कि वह एक अच्छे चैंपियन बन सकते हैं।

ब्रॉक और ब्रॉन का आमना सामना कई बार हुआ लेकिन स्ट्रोमैन उन्हें हारने में नाकाम रहे। स्ट्रोमैन की तरह ही रॉ में काफी सरे सुपरस्टार्स हैं जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लायक हैं लेकिन ज्यादा रैसलर्स को ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलर का सामना करने का मौका नहीं मिलता है।

रॉ में इस समय काफी कम सुपरस्टार्स हैं को लैसनर के खिलाफ एक अच्छी लड़ाई कर सकते हैं। स्ट्रोमैन भी इसी तरह के रैसलर हैं।

वह लैसनर को हराकर ये साबित कर सकते थे कि वह कितने खतरनाक हैं। इसके अलावा वह यूनिवर्सल चैंपियन होते हुए सैथ रॉलिंस , ड्रयू मैकइंटायर और बाकी रॉ के सुपरस्टार्स अच्छी दुश्मनी भी कर सकते थे। हालांकि, अब लैसनर चैंपियन हैं तो ऐसा होने की सम्भावना काफी कम है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications