WWE में वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देंगे Brock Lesnar? हुआ बहुत बड़ा दावा

WWE, Brock Lesnar, Gunther,
ब्रॉक लैसनर की WWE में कब वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar Can Face World Champion: WWE में आने वाले समय में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिल सकती है। बता दें, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने पिछले साल SummerSlam के बाद से ही टीवी से दूरी बना रखी है। दिग्गज की माने तो ब्रॉक द्वारा डॉमिनेंट स्टार का सामना करने का समय आ चुका है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस द्वारा लैसनर का जिक्र किया गया था। इन दोनों ने अपने-अपने सैगमेंट के दौरान बीस्ट इंकार्नेट को हराने का जिक्र किया था। इसके बाद से ही उनकी WWE में वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

रेसलिंग कम्युनिटी में बीस्ट इंकार्नेट के प्रतिद्वंदी को लेकर भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कईयों का मानना है कि ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ राइवलरी की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने भी Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर होस्ट मैक डेविस से इस बारे में बात की। उन्होंने दावा किया कि ब्रॉक वापसी के बाद खुद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को चुनौती देते हुए उनके साथ राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं। बिल एप्टर ने कहा,

"मुझे लगता है कि लैसनर यह कहेंगे कि इस इंसान (गुंथर) के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप है और उन्होंने Crown Jewel जीता है। हालांकि, उन्होंने अभी तक मेरा सामना नहीं किया है।"
youtube-cover

WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने ब्रॉक लैसनर vs गुंथर के संभावित राइवलरी को लेकर दी राय

WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने दावा किया कि फैंस गुंथर को कोडी रोड्स से ज्यादा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं। टेडी ने Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुआ कहा कि ब्रॉक vs गुंथर WWE यूनिवर्स के लिए फ्रेश फिउड होगा। खुद दिग्गज भी यह फिउड होते हुए देखना चाहते हैं। लॉन्ग ने कहा,

"मैं भी यही देखना चाहता हूं क्योंकि लोग ब्रॉक और कोडी को जानते हैं। उन्होंने इन दोनों को फिउड करते हुए देख लिया है। लैसनर vs गुंथर फिउड नया होगा। यही कारण है कि उन्हें यह फिउड कराना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications