रेसलमेनिया 36 के बाद से ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए है। जून में उनका WWE कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। अब ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार सभी कर रहे हैं। फिलहाल जब तक फैंस की वापसी एरीना में नहीं हो जाती है उनकी वापसी संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है
ब्रॉक लैसनर की वापसी और मैच को लेकर अपडेट
ब्रॉक लैसनर का WWE में बहुत बड़ा नाम है। विंस मैकमैहन उनका सही तरह से प्रयोद करते हैं। जब-जब WWE को रेटिंग बढ़ानी होती है तो वो ब्रॉक लैसनर को खड़ा कर देते हैं। फिलहाल उनकी वापसी के बारे में तमाम तरह की बातें कई रिपोर्ट्स में आ रही है।
रेसलवोट्स ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में ये बात कही थी कि WWE अब रेसलमेनिया 37 के लिए बड़े मैचों का प्लान कर रहा है। इस रिपोर्ट में ब्रॉक लैसनर के मैच की बात भी कही गई है। ब्रॉक लैसनर का वापसी के बाद कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर के साथ रेसलमेनिया 37 में मैच होगा। यानि कि इस ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा ब्रॉक लैसनर होने वाले हैं। इस रिपोर्ट में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मैच की बात भी कही गई है।
रेसलमेनिया 37 में ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। रॉयल रंबल इस बार का मैकइंटायर ने जीता और उन्होंने फिर लैसनर को चैंलेज किया था। रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर की हार हुई थी। मैकइंटायर ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद से अभी तक लैसनर की वापसी नहीं हुई है।
WWE की नजरें ब्रॉक लैसनर के लिए रीमैच पर होंगी। और ये रेसलमेनिया में अगले साल होगा। लेकिन इस मैच में कीथ ली भी होंगे। फिलहाल सभी की नजरेंं इस बात पर है कि फैंस की कब वापसी होगी। जब फैंस की वापसी होगी तो फिर ब्रॉक लैसनर कंपनी में वापसी कर सकते हैं। अभी वो WWE कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर चल रहे हैं। पॉल हेमन ने खुलासा किया था कि जून के महीने में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। अगर रॉयल रंबल तक WWE एरीना में फैंस आ जाते हैं तो फिर रॉयल रंबल के आस-पास ब्रॉक लैसनर की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?