3 बड़े Superstars जिनकी WWE में हील के रूप में वापसी होनी चाहिए 

WWE, Brock Lesnar, Alexa Bliss, Seth Rollins,
WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी से बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

Superstars Who Should Return As Heel: WWE में Bad Blood का बिल्ड-अप जारी है। मौजूदा समय में कई बड़े सुपरस्टार्स ने टीवी से दूरी बना रखी है। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी काफी समय से ब्रेक पर हैं। हालांकि, उनकी इस हफ्ते SmackDown के जरिए वापसी हो सकती है और रिटर्न के बाद वो बेबीफेस के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं। बता दें, रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी के बाद बेबीफेस टर्न लिया था। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनका असली ट्राइबल चीफ के ठीक विपरीत विलन के रूप में टीवी पर रिटर्न कराना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में हील के रूप में वापसी करनी चाहिए।

Ad

3- WWE में एलेक्सा ब्लिस की कब वापसी होगी?

Ad

एलेक्सा ब्लिस ने साल 2023 में ब्रेक पर जाने का फैसला किया था। देखा जाए तो ब्लिस को टीवी पर नज़र आए हुए डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत चुका है। एलेक्सा हाल ही के समय में कंपनी में वापसी के संकेत दे चुकी हैं। संभव यह भी है कि उनका दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में रिटर्न ज्यादा दूर नहीं हो।

देखा जाए तो एलेक्सा ब्लिस ने अपने करियर के दौरान हील के रूप में काफी शानदार काम किया है। यही कारण है कि उनकी कंपनी में हील के रूप में वापसी कराना बेहतरीन साबित हो सकता है। इस स्थिति में ब्लिस की कंपनी में मौजूद सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ राइवलरी भी देखने को मिल पाएगी।

2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को वापसी के बाद विलन बनना चाहिए

Ad

सैथ रॉलिंस को बेबीफेस के रूप में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। बता दें, सैथ उनपर ब्रॉन्सन रीड द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद ब्रेक पर चले गए थे। यह बात तो पक्की है रॉलिंस रिटर्न के बाद उनपर हमला करने के लिए रीड को सबक सिखाने वाले हैं। हालांकि, द आर्किटेक्ट का ज्यादा फोकस सीएम पंक के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने पर होगा।

देखा जाए तो इस फिउड को सही दिशा देने के लिए सैथ रॉलिंस और सीएम में से किसी एक का हील टर्न जरूरी है। फिलहाल बेस्ट इन द वर्ल्ड का विलन बनने का कोई इरादा नहीं है। यही कारण है कि सैथ को हील के रूप में वापसी करके पंक पर खतरनाक हमला करते हुए राइवलरी को रोचक ट्विस्ट देना चाहिए।

1- ब्रॉक लैसनर की WWE में हील के रूप में होगी वापसी?

Ad

ब्रॉक लैसनर को SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद ब्रॉक ने कोडी को सम्मान देते हुए बेबीफेस टर्न ले लिया था। लैसनर इस मुकाबले के बाद से ही WWE से दूरी बनाए हुए हैं। उनका विवादों में फंसना अभी तक वापसी नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है।

इस बात की संभावना है कि लैसनर की Royal Rumble 2025 के जरिए आखिरकार वापसी कराई जा सकती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि दिग्गज ने बेबीफेस के रूप में काफी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, बीस्ट इंकार्नेट हील के रूप में बेहतर काम करते हैं। यही कारण है कि कंपनी को ब्रॉक लैसनर की हील के रूप में वापसी कराके उन्हें अनस्टॉपेबल फोर्स के रूप में बुक करते हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications