- ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर (WWE WrestleMania 36)
Ad
Ad
Royal Rumble विजेता ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को अपने WrestleMania विरोधी के रूप में चुना था। उनके बीच स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त साबित हुई और WrestleMania 36 की नाईट 2 के मेन इवेंट में उनका आमना-सामना हुआ। लैसनर और मैकइंटायर ने मुकाबले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।
उनका मुकाबला 4 मिनट 29 सेकंड तक चला। ड्रू मैकइंटायर ने अंत में क्लेमोर किक लगाकर जीत दर्ज की। इस मैच में हार के बाद ब्रॉक लैसनर WWE में दिखाई नहीं दिए। बीच में खबरें सामने आई कि लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया है। अब देखना होगा कि दिग्गज की वापसी कब होगी।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
Edited by Ujjaval Palanpure