WWE लैजेंड टॉनी एटलस (Tony Atlas) ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को पॉल हेमन (Paul Heyman) की जरुरत WWE में कामयाबी के लिए काफी अहम है, और उनको पॉल हेमन (Paul Heyman) का साथ चाहिए। WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) ने काफी सालों तक काम किया और अच्छी जोड़ी साबित हुई। रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को आखिरी बार पॉल हेमन (पॉल हेमन) के साथ देखा गया था लेकिन अब वो रोमन रेंस (Roman Reigns) का साथ स्मैकडाउन (SmackDown) में दे रहे हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंएटलस ने Boston Wrestling MWF 's Dan Mirade से बात करते हुए WWE इस वक्त के प्रोडक्ट के बारे में बताया। उन्होंने साफ किया कि ब्रॉक लैसनर का आत्मविश्वास सिर्फ और सिर्फ पॉल हेमन पर डिपेंड करता है।हमने कई बार देखा है कि ब्रॉक लैसनर को उन्होंने किस तरह से फैंस के सामने पहचान दिलाई है। पॉल हेमन सिर्फ शब्दों से ब्रॉक लैसनर को बयां कर देते थे। वो एक टीम थी जिसमें एक भरोसा था और पॉल हेमन आगे आके काम करते थे, अगर वो अगल होते तो लैसनर ऐसे नहीं होते। Ladies and Gentlemen, my name is Paul Heyman, and I am the #Advocate for the Reigning Defending Undisputed #WWE Heavyweight Champion of the World, the main event of the most unique #WrestleMania of All Time, BRRRRRRRRRRRRRRRROCK LESNAR!!!!!!!! pic.twitter.com/7baONFGJ0v— Paul Heyman (@HeymanHustle) April 5, 2020ब्रॉक लैसनर ने WWE में साल 2012 के दौरान वापसी की थी लेकिन उस वक्त पॉल हेमन उनके सात नहीं थे। जॉन सीना के साथ फ्यूड में खुद ब्रॉक लैसनर ने प्रोमो किए लेकिन बाद में पॉल हेमन के साथ फिर से उन्होंने टीम बनाई।WWE में ब्रॉक लैसनर के लिए अगला प्लान क्या है?ब्रॉक लैसनर इस वक्त एक फ्री एजेंट हैऔर किसी के भी साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। ब्रॉक लैसनर का नाम WWE में लिया जाता है लेकिन उनकी सारी मर्चेंडाइज को WWE Shops से हटा दिया गया है। कुछ वक्त पहले ब्रॉक लैसनर की एक फोटो सामने आई जो एक फैन ने सोशल मीडिया पर डाली थी।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराWWE WrestleMania 37 का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है और ऐसा माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर की वापसी ग्रैंड स्टेज पर हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स दिसंबर 2020 में आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि ड्रू मैकइंटायर का अगला बड़ा विरोधी ब्रॉक लैसनर होने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।