5 बड़ी दुश्मनियां जिसका हिस्सा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं 

Will the creative team be interested?

WWE क्राउन ज्वेल में हमें लैसनर की जीत होते हुए नजर आई और अब यह तो तय हो चुका है कि लैसनर कुछ और समय तक कंपनी में नजर आने वाले हैं। लैसनर ने लगातार F5 लगाकर स्ट्रोमैन को हरा दिया था। अब वह कुल दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत चुके हैं।

इस साल के सर्वाइवर सीरिज़ में भी लैसनर का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में होगा।

इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि लैसनर कब तक कंपनी के काम करेंगे। हालांकि, कंपनी से जाने से पहले उन्हें किसी न किसी रैसलर के खिलाफ दुश्मनी तो करनी हो होगी जिसके खिलाफ वह हार कर UFC में जा सके।

आईये जाने ऐसी 5 दुश्मनियों के बारे में जिनका हिस्सा लैसनर बन सकते हैं।

#5 ड्रू मैकइंटायर

Is he the Chosen One?

इस समय ब्रॉक लैसनर के लिए सबसे अच्छे विरोधी ड्रू मैकइंटायर बन सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करने के बाद ड्रू मैकइंटायर की नज़रें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर हैं। उन्होंने क्राउन ज्वेल से पहले स्ट्रोमैन और लैसनर को चेतावनी भी दी थी।

इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस, ड्रू को भविष्य का एक बड़ा स्टार मानकर चल रहे हैं। ऐसे में सम्भावना है कि रोमन रेंस की तरह ही विंस ड्रू को भी एक बड़ा पुश दे सकते हैं।

रोमन रेंस के ना होने के कारण कंपनी के प्लान्स में थोड़े बदलाव ज़रूर हुए हैं और इससे कुछ स्टार्स को पुश मिलने की सम्भावना पैदा हो जाती है। मैकइंटायर को भी लैसनर के खिलाफ टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिल सकता है।

लैसनर और मैकइंटायर की ये दुश्मनी काफी खास हो सकती है। अगर मैकइंटायर लैसनर को हरा दे तो उनका करियर काफी अच्छा हो सकता है। फ़िलहाल कंपनी में ऐसे काफी कम रैसलर्स हैं जो कि लैसनर को हरा सकते हैं और शायद मैकइंटायर भी उन्हीं में से एक हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4 फिन बैलर

Always in for a fight

इस मैच को पूरा WWE यूनिवर्स देखना चाहता है। पिछले साल यह अफवाहें भी आई थी कि ये मुकाबला रॉयल रम्बल में हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

फिन बैलर ने ये साबित किया है कि वह WWE के अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। वह रिंग के अंदर काम तो काफी अच्छा करते हैं लेकिन जिस तरह से कंपनी इन्हें बुक कर रही है उससे तो सिर्फ ऐसा लग रहा है कि बैलर का करियर आने वाले समय में काफी बुरा होने वाला है।

फ़िलहाल इनकी दुश्मनी बॉबी लैश्ले के साथ चल रही है और ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि इस दुश्मनी से बैलर का करियर फिर से अच्छा होगा। वह WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं और इस कारण ऐसा हो सकता है कि कंपनी उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने का एक मौका दें।

#3 बॉबी लैश्ले

This could be really good

WWE फैंस के लिए यह एक बड़ा ड्रीम मैच होगा और इसका इंतजार फैंस काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। दोनों रैसलर्स रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करते हैं और दोनों के पास MMA का अनुभव भी है। WWE के भी यही प्लान्स थे कि समरस्लैम में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होगा जिसमें लैश्ले, लैसनर को हरा देंगे। हालांकि, ऐसा होने के बजाय रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर का सामना कर के उन्हें हरा दिया था।

बॉबी लैश्ले और लैसनर के मुकाबले को फैंस देखना पसंद करेंगे और इसलिए इन दोनों का मुकाबला होना चाहिए। एक समय पर ऐसा लगने लगा था कि इन दोनों का सामना कंपनी के अंदर नहीं होगा कि लेकिन क्रिएटिव टीम कभी भी अपने प्लान्स बदल सकती हैं। हाल ही में बॉबी लैश्ले का हील टर्न हुआ है और ऐसे में उनका करियर फिर से अच्छा बन सकता है।

#2 सैथ रॉलिंस

Will the Architect get the job done?

सैथ रॉलिंस के खिलाफ डीन एम्ब्रोज़ ने अपना हील टर्न किया और इसके बाद से ही मंडे नाइट रॉ में चीज़ें अच्छी लगने लगी है। सैथ रॉलिंस ने इस साल कई शानदार मुकाबले दिए और फैंस का मनोरंजन किया है। फैंस उनके बारे में सब कुछ पसंद करते हैं और अगर लैसनर के साथ इनकी दुश्मनी हो जाए तो फैंस काफी खुश होंगे।

इस समय रॉ में सैथ रॉलिंस के अलावा ऐसा कोई भी सुपरस्टार नहीं है जो लैसनर के साथ एक शानदार मुकाबला कर सके।

दोनों सुपरस्टार्स का सामना पहले ही हुआ था और उस वक़्त एक बार भी लैसनर ने रॉलिंस को पिन नहीं किया था और अगर WWE इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को कराती है तो इससे रॉलिंस का करियर और भी अच्छा बन सकता है।

फ़िलहाल रॉलिंस और एम्ब्रोज़ की दुश्मनी चल रही है लेकिन इसके बाद हमें इनकी दुश्मनी लैसनर के साथ भी होते हुए दिख सकती है।

#1 द रॉक

Will the Great One destroy the Beast?

काफी सारे फैंस को दो पार्ट टाइम रैसलर्स के बीच हो रहे मुकाबले का आइडिया पसंद नहीं आएगा लेकिन इसकी सम्भावना ज़रूर है।

द रॉक और ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। फैंस की तरफ से लैसनर को नफरत मिलेगी क्योंकि वह एक पार्ट टाइम रैसलर का काम कर रहे हैं और ऐसे में कंपनी को एक बड़े बेबी फेस की जरूरत है।

यहीं पर द रॉक की एंट्री होती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस मैकमैहन रोमन रेंस और द रॉक की दुश्मनी कराना चाहते थे लेकिन अब रेंस नहीं हैं तो कंपनी ऐसा नहीं कर सकती है।

हालांकि इसके बावजूद द रॉक की वापसी हो सकती है और वह रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं।

इस समय कंपनी पार्ट टाइम रैसलर्स के सहारे ही आगे बढ़ रही है और ऐसे में रैसलमेनिया को दो पार्ट टाइमर्स हैडलाइन करते हुए नजर आ सकते हैं।

लेखक- आबिद खान अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications