कई हफ़्तों तक सैथ रॉलिंस और कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का नाटक करने के बाद ब्रॉक लैसनर आखिरकार एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके अपने करियर में तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने।चैंपियनशिप हारने के एक दिन बाद ही सैथ रॉलिंस रॉ में 10-मैन बैटल रॉयल जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के दावेदार बने और अब सैथ रॉलिंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उतरने वाले हैं।द बीस्ट को रॉ रीयूनियन एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया था, लेकिन लैसनर रॉ रीयूनियन में उपस्थित नहीं थे और अभी तक उनके रॉ रीयूनियन से अनुपस्थित रहने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पॉल हेमन ने रॉ रीयूनियन के दौरान सैथ रॉलिंस से मिली धमकी और बैकस्टेज जाने से पहले अपने क्लाइंट के तरफ से एक छोटा सा प्रोमो दिया था।यह भी पढ़े: पूर्व चैंपियन ने आर ट्रुथ पर उनकी पत्नी को किडनैप करने का आरोप लगायाआपको बता दें 29 जुलाई को होने जा रहा रॉ का एपिसोड नार्थ लिटिल रॉक, अर्कंसंस के वेरिज़ोन एरीना से लाइव आएगा और वेरिज़ोन एरीना ने कंफर्म किया है कि ब्रॉक लैसनर उस शो में आने वाले हैं। हालांकि अभी तक डब्लू डब्लू ई(WWE) की तरफ से ब्रॉक लैसनर के उस शो में दिखने को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है।@WWE Monday Night RAW JUST ADDED – Universal Champion BROCK LESNAR! coming to Verizon Arena on July 29th!! Grab your tickets today ➡️ https://t.co/Ae2IMsKcn1 pic.twitter.com/zhsVuoay8e— Verizon Arena (@theverizonarena) July 24, 2019यह बात गौर करने वाली है कि समरस्लैम से ठीक पहले 6 अगस्त को पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया में होने वाले रॉ के लिए अभी तक ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज नहीं किया गया है। इसलिए, इस बात की काफी संभावना है कि समरस्लैम से पहले ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में आखिरी बार नजर आएंगे। यह खबर अगर सही है तो अगले हफ्ते रॉ में समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप के लिए WWE के पास आखिरी मौका होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं