बिग शो(Big Show) और ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) की राइवलरी WWE में बहुत बड़ी रही है और दोनों ने शानदार मैच फैंस दिए है। हाल ही में बिग शो ने ब्रॉक लैसनर के साथ मैच में हुई एक अजीब घटना का खुलासा किया है। बिग शो ने कहा कि जब ब्रॉक लैसनर ने उन्हें F-5 मारा था तो उनकी पैंट गंदी हो गई थी और उसके बाद लैसनर का रिएक्शन बहुत ही गजब का था।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैकब्रॉक लैसनर को लेकर बिग शो ने किया बड़ा खुलासाOral Sessions पॉडकास्ट में रैने यंग के साथ इस बार बिग शो गेस्ट बनकर आए थे। बिग शो के पहले WWE रन में ब्रॉक लैसनर के साथ उनके काफी मैच हुए थे और इसी बात का उन्होंने यहां जिक्र किया। एक मैच के दौरान कुछ गलत बिग शो के साथ हो गया था और ये बात उन्होंने यहां साझा की।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीकेपटाउन में मैंने कुछ खराब खाना खा दिया था और उस समय लैदर की पैंट मैं पहना करता था। जब ब्रॉक लैसनर ने मुझे मैट पर मारा तो उसके बाद उन्होंने मुझे सीधे कवर कर दिया। उन्होंने कहा क्या तुमने अपनी पैंट खराब कर दी। मैंने उनसे हां कह दिया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर मुझे देखकर हसंने लगे थे। इसके बाद मैं रिंग में लेट गया था और वो मेरे पेट को लगातार देख रहे थे। ब्रॉक लैसनर को लगा कि मैं अपनी पैंट को और खराब करने वाला हूं। पॉल हेमन ने आकर इसके बाद मुझे कंधा दिया था और इस तरह मैच का अंत हुआ। मैं अपने आपको इसके बाद काफी अपमानित महसूस कर रहा था। पॉल को नहीं पता था कि मेरी पैंट खराब हो गई है। मैंने उनको इस बारे में बताया और फिर उन्होंने मुझे पीछे से कवर कियाये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदTrue story. An F5 from Brock Lesnar led to @PaulWight throwing away his gear pic.twitter.com/WYXsVV6Odi— The Volume (@TheVolumeSports) March 11, 2021बिग शो और ब्रॉक लैसनर का WWE में बहुत बड़ा नाम है लेकिन ये घटना तब की है जब दोनों का पहला रन चल रहा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।