WWE दिग्गज बिग शो और ब्रॉक लैसनर के इतिहास के बारे में लगभग सभी फैंस को पता है। WWE बिग शो का बहुत बड़ा नाम है। इस समय वो नए WWE सुपरस्टार को पुश देने का काम कर रहे हैं। लैसनर और बिग शो की स्टोरीलाइन भी एक समय पर शानदार रही थी। बिग शो कई बार इंटरव्यू में लैसनर को लेकर बड़े बयान दे चुके हैं। हाल ही में TalkSPORT में बिग शो ने अपना इंटरव्यू दिया और यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। WWE दिग्गज ने यहां पर ब्रॉक लैसनर की तारीफ की और कहा कि लैसनर की वजह से उनका करियर बच गया।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा साल 2018 में निकाले गए ये 5 सुपरस्टार्स आज कहां हैं
WWE दिग्गज बिग शो ने कही बड़ी बात
बिग शो और लैसनर साथ में बहुत काम कर चुके हैं। मेन रोस्टर में इन दोनों ने कई ऐतिहासिक मैच दिए है। बिग शो ने इस इंटरव्यू में कहा,
विंस ने मुझसे पूछा कि तुम ब्रॉक लैसनर के साथ काफी अच्छा काम करते हो? और मैंने कहा हां। और यह काफी लंबा चला और उन्होंने ब्रॉक से पूछा वह किसके साथ काम करना चाहते है और ब्रॉक ने मेरा नाम लिया। उन्होंने कहा कि वह एक भीमकाय सुपरस्टार है जो कि काम आ सकता है। उसके बाद वह मुझे एक बार और देखने को मजबूर हो गए और मैने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। लैसनर की वजह से मेरा करियर बच गया और मुझे सफलता मिली। वरना मेरा करियर डूब जाता।
बिग शो ने इसके अलावा भी कई बड़े मुद्दों पर यहां बातचीत की। ब्रॉक लैसनर के साथ हुए कई किस्सों को उन्होंने यहां पर बताया। वैसे कई बड़े इंटरव्यू में भी बिग शो हमेशा लैसनर की तारीफ करते हुए नजर आए है।
ये भी पढ़ें:: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थे