रेसलिंग बिजनेस के साथ साथ ब्रॉक लैसनर पिछले दो दशक से WWE में काम कर चुके हैं। WWE में ब्रॉक लैसनर को द बीस्ट कहा जाता है क्योंकि उन्होंने बड़े बड़े दिग्गजों को धूल चटाई है। ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ साथ MMA में काम कर चुके हैं और इंडी सर्किट में भी लड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रैंंडी ऑर्टन के WWE टाइटल पर मंडराया खतरा, जीत के तुरंत बाद ही 100 किलो के रेसलर ने दी खुली चुनौती
WWE के हॉल ऑफ फेमर और WWE में बैकस्टेज काम कर चुके अर्न एंडरसन ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर को लेकर ARN पोडकास्ट में बात की। उन्होंने कहा कि WWE के साथ ब्रॉक लैसनर के वक्त के साथ साथ अच्छे रिश्ता है और वो फिर से काम कर सकते हैं।
WWE में हो सकती है ब्रॉक लैसनर की वापसी?
अर्न एंडरसन ने ब्रॉक लैसनर के साथ शुरुआती दिनों में काम किया है जब वो नए थे। उन्होंने कहा कि लैसनर ने अपनी काबलियित से WWE में मुकाम हासिल किया है जिसके कारण वो ब्रॉक लैसनर से बीस्ट बने हैं।
मैं तब ब्रॉक लैसनर के साथ काम कर चुका हूं जब वो नए थे। उन्होंने इस बिजनेस में बने रहने के लिए खुद को साबित किया। वो काफी मेहनत कर थे अपने काम को लेकर। उन्होंने एक गुस्से वाला किरदार खुद बनाया है। अब उनके पास पूरा कंट्रोल है जिससे वो किरदार को बना सकते हैं। कंपनी के साथ उनके रिश्ते भी अच्छे हैं। लैसनर वापसी WWE में अपने मन मुताबिक कर सकते हैं और जैसा भी चाहे किरदार चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के टाइटल पर मंडराया खतरा, 5 फुट 8 इंच के रेसलर ने किया चैंपियन बनने का दावा
WWE हॉल ऑफ फेमर तब कंपनी के साथ थे जब लैसनर ने OVW के बाद मेन रोस्टर में काम किया था और अपना दबदबा बनाया था। लैसनर ने शुरुआती दिनों में चैंपियनशिप जीतकर सभी को चौंका दिया। हालांकि साल 2004 के बाद उन्होंने कंपनी को अलविदा बोल दिया था और MMA में चले गए थे।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर है इस WWE पूर्व चैंपियन की पहली पसंद
जिसके बाद उन्होंने कुछ सालों बाद WWE में वापसी की, जिसमें जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और गोल्डबर्ग जैसे रेसलर्स के साथ फ्यूड लड़ा। ब्रॉक लैसनर एक मात्र रेसलर हैं जिन्होंने WWE में तीन बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता है। रेसलमेनिया की हार के बाद लैसनर को WWE में नहीं देखा गया है। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब और कैसी होती, हालांकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है।