WWE में जल्द करेंगे ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस वापसी, तैयार किए गए लगभग सारे प्लांस

Ankit
WWE
WWE

WWE परफॉर्मेंस सेंटर में बाहर निकल एंवे सेंटर की ओर बढ़ रहा है, इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो वहीं से होने वाला है। WWE अब आने वाले दिनों में अपने शो को वहीं करने वाला है। कंपनी ने एक नई शुरुआत की है जिसको थंडरडोम का नाम दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि WWE के टॉप सुपरस्टार्स जैसे ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जो लंबे वक्त से बाहर हैं उनकी वापसी रिंग में होने वाली है।

Ad

ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए

ऐसा बताया जा रहा है कि WWE अब आपने सारे शो को एंवे सेंटर से करने वाला है और अब रोमन रेंस जैसे ब्रॉक लैसनर वापसी कर सकते हैं। कोविड को देखते हुए यहां पर अच्छी सुविधा और सेफ्टी है। परफॉर्मेंस सेंटर में भले ही शो हुए लेकिन एंवे सेंटर ज्यादा बेहतर हैं। जिसके चलते अब सामने आ रहा है कि अक्टूबर तक WWE के बड़े सुपरस्टार्स वापसी कर लेंगे।

WWE में जल्द हो सकती है ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की वापसी?

विंस मैकमैहन के शो की रेटिंग्स धीरे धीरे ट्रेक पर लौट रही है जिसके चलते अब बड़ा फैसला लेते हुए विंस WWE में अपने सुपरस्टार्स को बुला सकते हैं। जिससे कंपनी को एक बार फिर से लय मिल जाए और उन्हें फायदा हो जाए।

ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी

रेसलमेनिया 36 के वक्त रोमन रेंस को गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बुक किया गया था। इसी साल फरवरी में द फीन्ड को सऊदी में गोल्डबर्ग ने हराया था और टाइटल जीता था। जिसके बाद स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने ओपन चैलेंज किया था जिसको रोमन रेंस ने स्वीकार किया था। ये तय था कि रोमन रेंस रेसलमेनिया 36 में जीत के साथ नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे लेकिन कोरोना वायरस और पारिवारिक कारणों से रोमन रेंस मैच से पहले अपना नाम पास लिया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया गया जिन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंत

दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर को अपने WWE टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करना था। इस मैच को रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू ने लगभग 5 मिनट के अंदर जीत लिया और एक नई इबारत लिखी। ड्रू उस लिस्ट में शामिल हो गए जो ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में हरा पाए।

रेसलमेनिया के वक्त से WWE के दो बड़े सुपरस्टार गायब है और अब कंपनी का बड़ा पीपीवी समरस्लैम है जो 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त)को होने वाला है। माना जा रहा है कि इस पीपीवी के बाद विंस मैकमैहन इन दोनों को बुला लेंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications