Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था। हालांकि, WWE में दो साल बिताने के बाद ही उन्होंने साल 2004 में इस रेसलिंग कंपनी को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने 8 सालों तक WWE से दूरी बनाकर रखी और साल 2012 में उन्होंने इस कंपनी में धमाकेदार वापसी करते हुए जबरदस्त तबाही मचाई थी। वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना (John Cena) पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।
बता दें, जॉन सीना को WrestleMania 28 के मेन इवेंट में द रॉक के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अगले दिन Raw में जॉन सीना का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना ने ग्रैंडेस्ट स्टेज पर द रॉक के खिलाफ मिली हार को लेकर बात की थी। यही नहीं, जॉन सीना इस दौरान द रॉक की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए थे।
वहीं, जॉन सीना के इस सैगमेंट के दौरान फैंस चैंट्स लगाते हुए ब्रॉक लैसनर की मांग कर रहे थे। बता दें, जॉन सीना चाहते थे कि द रॉक बाहर आए और वो रॉक को WrestleMania में बेहतर इंसान के रूप में एक्नॉलेज करना चाहते थे। हालांकि, द रॉक की जगह ब्रॉक लैसनर का एंट्रेंस म्यूजिक बजा और ब्रॉक की एरीना में एंट्री होती हुई दिखाई दी थी।
जल्द ही, ब्रॉक लैसनर रिंग में आ गए थे और उन्होंने जॉन सीना से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था। हालांकि, जॉन सीना ने जैसे ही ब्रॉक लैसनर से हाथ मिलाया, लैसनर ने उन्हें कंधे पर उठाते हुए F5 दे दिया था। बीस्ट द्वारा F5 दिए जाने की वजह से जॉन सीना रिंग में धराशाई हो गए थे। वहीं, फैंस ने ब्रॉक लैसनर को जबरदस्त तरीके से चीयर करना शुरू कर दिया था।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर इस वक्त ब्रेक पर जा चुके हैं
ब्रॉक लैसनर ने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था। इस इवेंट में कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए उनके साथ अपनी दुश्मनी समाप्त कर दी थी। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ब्रेक पर चले गए थे और रिपोर्ट्स की माने तो बीस्ट की रोड टू WrestleMania 40 के दौरान ही WWE टीवी पर वापसी हो पाएगी।
वहीं, जॉन सीना 1 सितंबर को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के जरिए WWE टीवी पर अपनी वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा जॉन सीना 8 सिंतबर को भारत में Superstar Spectacle इवेंट में मैच लड़ते हुए भी दिखाई देंगे।