WWE दिग्गज Brock Lesnar के WrestleMania 40 में नज़र आने को लेकर आई बड़ी खबर, रिपोर्ट में हुआ अहम खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर अपडेट
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर अपडेट

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने समरस्लैम (SummerSlam 2023) में अपना आखिरी मैच लड़ा था। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ धमाकेदार मैच में हार मिलने के बाद से लैसनर नज़र नहीं आए हैं। वो ब्रेक पर चले गए हैं और कई फैंस के मन में सवाल है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में लैसनर नज़र आएंगे, या नहीं।

थोड़े समय पहले ही WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टिकट सेलिंग से जुड़ा एक पोस्टर डाला था। इस फोटो में कई बड़े स्टार्स नज़र आ रहे थे और यहां ब्रॉक लैसनर का दिखाई देना इस चीज़ पर मुहर लगता है कि द बीस्ट अगले साल WrestleMania 40 का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में लैसनर की WrestleMania से कुछ महीनों पहले वापसी संभव है।

Ringside News ने हाल ही अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ब्रॉक लैसनर का शेड्यूल इस समय काफी ज्यादा टाइट है। उनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। लैसनर के स्टेटस के बारे में सिर्फ उन्हें, विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच, ब्रूस प्रिचर्ड, निक खान, एड कॉस्की, पॉल हेमन और टैलेंट रिलेशन डिपार्टमेंट को जानकारी है।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जब ब्रॉक लैसनर उपलब्ध रहते हैं, तो कई बार राइटर्स को भी जानकारी दे दी जाती है। हालांकि, अमूमन कंपनी उन्हें लेकर प्लान्स को सरप्राइज रखने की कोशिश ही करता है। इसी वजह से द बीस्ट की वापसी को लेकर चीज़ें अमूमन फैंस के सामने पहले से नहीं आ पाती है।

WWE WrestleMania 40 में Brock Lesnar समेत कई स्टार्स को एडवर्टाइज किया गया है

WWE ने WrestleMania 40 के लिए जो शुरुआती पोस्टर रिलीज किया है, उसमें ब्रॉक लैसनर के अलावा भी कुछ बड़े नाम मौजूद हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस, कोडी रोड्स, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, बियांका ब्लेयर, ओस्का और रिया रिप्ली को भी पोस्टर में जगह दी गई है। इसका अर्थ है कि यह स्टार्स भी इवेंट का हिस्सा बनेंगे।

youtube-cover

WWE ने इस बार एक दिन में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, उन्होंने WrestleMania 40 की टिकट्स सेल्स के साथ कीर्तिमान रच दिया है क्योंकि Wrestle Tix के अनुसार वो एक दिन में 90,000 टिकट्स बेचने में सफल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now