WWE और ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। WWE रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था और इसी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। हालांकि अभी तक WWE और ब्रॉक लैसनर के बीच कोई डील साइन नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर ने अंडरटेकर को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा
बता दें कि जनवरी के महीने में WWE ने एप्लीकेशन लिखी थी जिसमें वो ब्रॉक लैसनर के नाम को अपना ट्रेड मार्क देना चाहती थी। WWE की इस गुजारिश को USPTO के खारिज कर दिया । इसके बाद बताया कि WWE पहले ब्रॉक लैसनर की लिखित परमिशन लेकर आए उसके बाद उन्हें इसपर ट्रेड मार्क दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown की तरफ से 3 बड़े सुपरस्टार्स ने Survivor Series के लिए क्वालिफाई किया
वहीं WWE को एप्लीकेशन फाइल करने के लिए छह महीने दिए गए थे। WWE ने छह महीनों बाद सितंबर में एक बार फिर इसको लेकर एक एप्लीकेशन दी थी लेकिन एक बार फिर से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अगर किसी को कोई नाम, किसी का पहला नाम , स्टेज का नाम और बाकी नामों पर ट्रेड मार्क करना है तो उन्हें हर हाल उस व्यक्ति की लिखित परमिशन चाहिए होती है।
WWE और ब्रॉक लैसनर की डील खत्म हो गई है
WWE और ब्रॉक लैसनर के बीच दो डील हुई थी। एक रिंग की डील और एक मर्चेंडाइज की डील। अब दोनों डील खत्म होने के बाद लैसनर रिंग में नहीं दिख रहे हैं जबकि WWE शॉप्स से लैसनर की मर्चेंडाइज भी हटा दी गई है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनाया
WWE के साथ डीस खत्म होने के बाद काफी सारे कयास लगे थे कि वो दूसरी रेसलिंग कंपनी या फिर AEW जा सकते हैं लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर कुछ वक्त बाद वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं
कई अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि UFC में अब ब्रॉक लैसनर जाने वाले हैं। हालांकि लैसनर का MMA में जाने के चांस काफी कम है। एक फैन ने हाल ही में उनकी तस्वीर ली है। इस तस्वीर में ब्रॉक लैसनर नए लुक में नजर आ रहे हैं। ये लुक काफी अलग लैसनर का नजर आ रहा है।
ब्रॉक लैसनर की वापसी WWE में कब होगी इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कई अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन अब लैसनर को रेसलमेनिया 37 के टाइम पर वापस लाएंगे।