WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को आखिरी बार रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में देखा गया था जिसमें वो WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ हार गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि रेसलमेनिया 37 (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वापसी करने वाले हैं। अब बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी मुश्किल लग रही है क्योंकि कनाडा में नए क्वारंटीन नियम लागू हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार द मिज Wrestlemania 37 से पहले अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे और 2 कारण क्यों नहीं करेंगे
अभी तक ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है और उनका पिछले करार खत्म हो चुका है। ऐसा ये भी बताया जा रहा कि जब WWE की तरफ से अच्छा ऑफर आएगा तब ब्रॉक लैसनर कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। इसके अलावा विंस मैकमैहन क्राउड का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद वो ब्रॉक लैसनर को फिर से साइन करेंगे।
ये भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और वो किस देश से आते हैं: रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं?
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो WrestleMania 37 में क्राउड को अनुमति मिल सकती है। हालांकि ब्रॉक लैसनर इस शो का पार्ट नहीं होने वाले हैं। बता दें कि रेसलिंग के दिग्गज डेव मैल्टजर ने बताया कि जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे क्योंकि कनाडा में दो हफ्तों के नए क्वारंटीन नियम बनाए गए हैं।
सीना को इवेंट से पहले कनाडा में क्वारंटीन में रहना पड़ेगा क्योंकि वो वहां काम कर रहे होंगे। तो ऐसे में सीना का आना मुश्किल है। उतना ही मुश्किल ब्रॉक लैसनर के लिए क्योंकि उन्होंने घर पहुंचने से पहले दो हफ्तों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: नए लुक के साथ वापसी करेंगे द फीन्ड, लार्स सुलिवन ने रिलीज के कारण का खुलासा किया
WWE में ब्रॉक लैसनर के लिए अगला कदम क्या है?
ट्रिपल एच ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बोला था कि सिर्फ लैसनर की खुद की वापसी करवा सकते हैं। उन्होंने साफ किया है कि ये फैसला ब्रॉक लैसनर का है कि कब वो WWE में वापसी करना चाहते हैं। खैर, अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर की वापसी WWE WrestleMania में होती है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।