रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है। इसमें सबसे बड़ा मुकाबला WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का होने वाला है। रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर ग्रैंड स्टेज पर लैसनर के खिलाफ होंगे। ड्रू के लिए ये मुकाबला WWE में उनके करियर का सबसे बड़ा मैच होगा। काफी समय बाद ड्रू को अच्छा पुश मिला है। उम्मीद है कि ड्रू रेसलमेनिया में कुछ धमाका करे। दोनों सुपरस्टार्स ताकतवर है लेकिन चलिए नजर डालते हैं कि किसमें कितना है दम?
ब्रॉक लैसनर का दम-
ब्रॉक लैसनर का कद और काठी जबरदस्त है, लैसनर की असली लंबाई 6 फुट 1 इंच है लेकिन WWE के रिकॉर्ड में 6 फुट 3 इंच दर्ज है। लैसनर ने अपनी इस हाइट से अपने से बड़े कद के सुपरस्टार्स को चारों खाने चित किया है।
लैसनर की चेस्ट 53 इंच ही है, डोला (बाइसेप्स) 21 और कमर 38 है। लैसनर का शरीर भारी लगता है लेकिन कुल वो 130 किलो के हैं। ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन हैं और यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने करियर में अंडरटेकर, जॉन सीना, गोल्डबर्ग, रोमन रेंस जैसे दिग्गजों को हराया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा दिनों तक अपने पास भी रखा है।
ड्रू मैकइंटायर की ताकत-
मैकइंटायर की असली लंबाई 6 फुट 5 इंच है और इतनी कद काठी होने के बाद भी वो कभी-कभी हाई-फ़्लाइंग मूव्स भी लगाते हैं। उनका चेस्ट साइज़ 58 इंच है जो WWE में उन्हें सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक साबित करता है। उनका डोला/बाइसेप साइज़ 22 इंच का है और कमर 38 इंच है।
बाइसेप्स के मामले में वो रोमन रेंस से भी आगे हैं जिनके डोले 20 इंच के हैं। मैकइंटायर की फ़िटनेस काफी अच्छी है इसलिए करीब साढ़े 6 फुट की लंबाई के बाद भी उनका वज़न 110 किलो है। ड्रू ने NXT का खिताब जीता था। मेन रोस्टर में टैग टीम चैंपियन रह चुक हैं जबकि रॉयल रंबल 2020 भी जीती।
खैर, लंबाई और ताकत के मामने में दोनों सुपरस्टार्स एक जैसे हैं लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया में चैंपियन बनते हैं या फिर लैसनर का आंतक WWE में जारी रहेगा?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं